उत्तराखंड में वक्फ प्रॉपर्टी पर अवैध कब्जों पर होगा बुलडोजर ऐक्शन, बना है यह धासूं प्लान
- देश में वक्फ संशोधन बिल लागू होने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचने पर शम्स का स्वागत किया गया। आशारोड़ी से माजरा उनके आवास तक जुलूस निकाला गया। शम्स ने कहा कि वक्फ जमीनों पर बने धार्मिक स्थलों को कोई खतरा नहीं है।

उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स ने कहा कि अभी तक वक्फ बोर्डों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। वक्फ संपत्तियों को लूटा गया है। भाजपा सरकार वक्फ संपत्तियों को गरीबों के लिए प्रयोग करना चाहती हैं।
खाली पड़ी वक्फ संपत्तियों पर अपार्टमेंट बनाए जाएंगे। जिन्हें गरीबों को उचित किराए पर दिए जाएंगे। नए कानून से वक्फ बोर्ड की जमीनों पर हो रहे कब्जों को हटाने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि वक्फ संपत्तियों से कब्जे हटवाने के लिए अभियान चलाया जाएगा।
देश में वक्फ संशोधन बिल लागू होने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचने पर शम्स का स्वागत किया गया। आशारोड़ी से माजरा उनके आवास तक जुलूस निकाला गया। शम्स ने कहा कि वक्फ जमीनों पर बने धार्मिक स्थलों को कोई खतरा नहीं है, बेवजह का भ्रम फैलाया जा रहा है। इस दौरान पूर्व पार्षद आफताब आलम, हाजी सलीम, प्रशासक मास्टर मुस्तकीम, गुलफाम शेख, खालिद मंसूरी, फराज खान, अधिवक्ता नदीम जैदी आदि मौजूद थे।
भ्रमण के दौरान सुरक्षा की मांग की
वक्फ संशोधन अधिनियम के पक्ष में राष्ट्रीय चैनलों में कई बयान देने पर वक्फ बोर्ड अध्यक्ष हाजी शादाब शम्स को खतरा बना है। सीईओ सैय्यद सिराज उस्मान ने अध्यक्ष के दिल्ली से लौटकर यहां भ्रमण कार्यक्रम की जानकारी हरिद्वार और देहरादून एसएसपी को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कई असामाजिक तत्वों ने उन्हें धमकी दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।