Weather Alert Farmers Concerned as Orange and Yellow Alerts Issued in Maharajganj महराजगंज के तीन ब्लाक में डेढ़ एमएम बारिश, ऑरेंज व येलो अलर्ट से चिंता में किसान, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsWeather Alert Farmers Concerned as Orange and Yellow Alerts Issued in Maharajganj

महराजगंज के तीन ब्लाक में डेढ़ एमएम बारिश, ऑरेंज व येलो अलर्ट से चिंता में किसान

Maharajganj News - महराजगंज में मौसम में बदलाव से गर्मी में राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने शनिवार और रविवार के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। तेज हवाएं और बारिश की संभावना है। जिला प्रशासन ने खुले स्थानों पर न...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 13 April 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
महराजगंज के तीन ब्लाक में डेढ़ एमएम बारिश, ऑरेंज व येलो अलर्ट से चिंता में किसान

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पिछले दो दिन से मौसम में आए बदलाव से गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिली है। पर मौसम विभाग से जारी अलर्ट से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार के लिए ऑरेंज व येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तेज हवा, मेघ गर्जना व बारिश भी हो सकती है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने एडवाइजरी जारी कर बज्रपात के समय खुले स्थानों पर नहीं रहने को कहा है। खेत, ऊंचे पेड़ों के नीचे, बिजली के खंभों के पास, या खुले मैदानों में जाने से बचने को कहा है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के लिए शनिवार को परतावल, घुघली, मिठौरा ब्लाक में कुल डेढ़ एमएम बारिश हुई है। शहर में भी बारिश की हल्की फुहारें पड़ी। शुक्रवार को निचलौल, मिठौरा व नौतनवा क्षेत्र में भी डेढ़ एमएम हल्की बारिश हुई थी। जिले में पिछले दस अप्रैल को हल्की बारिश हुई थी। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार जिले में 6.4 एमएम बारिश होने से गेहूं की फसलों को नुकसान नहीं पहुंचा है। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के सभी चारों तहसील में बारिश से नुकसान का सर्वे भी कराया जा चुका है। सभी तहसील से शून्य नुकसान की सूचना है।

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने मौसम विभाग लखनऊ केन्द्र से जारी चेतावनी के अनुसार 12 अप्रैल 2025 को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट से 13 अप्रैल 2025 को प्रातः 8 बजकर 30 मिनट तक मौसम सतर्कता संदेश जारी किया है। चेतावनी के अनुसार महराजगंज जनपद में आगामी 24 घंटों के दौरान ओलावृष्टि, वज्रपात के अलावा 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी आ सकती है। गर्जन के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना है।

जिला प्रशासन ने जारी किया एडवाइजरी

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट पर जिला प्रशासन ने मौसम को लेकर एडवाइजरी जारी सावधानियां बरतने के लिए सुझाव दिया है। वज्रपात के समय खुले स्थानों पर नहीं रहने को कहा गया है। खेत में, ऊंचे पेड़ों के नीचे, बिजली के खंभों के पास, या खुले मैदानों में जाने से बचने, मेघ गर्जना के समय कम्प्यूटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग नहीं करने, उनसे दूरी बनाए रखने को कहा गया है। कृषि संबंधित सतर्कता में कटी हुई फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने, ओलावृष्टि से बचाव के लिए उन्हें ढकने की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है। गृह सुरक्षा में घरों की छत पर रखी हुई ढीली वस्तुओं को बांध लने या उन्हें सुरक्षित स्थान पर रखने को कहा गया है। यात्रा सावधानी में अनावश्यक यात्रा से बचने, आवश्यकता पर पूरी सतर्कता बरतते हुए ही यात्रा करने को कहा गया है। जिला आपदा विशेषज्ञ चंदन कुमार द्विवेदी ने बताया कि किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सम्पर्क नंबर 05523-222162, 9628819145 नंबर के अलावा स्थानीय प्रशासन, राजस्व कर्मियों अथवा 112 नंबर पर तुरंत संपर्क करने को कहा गया है।

एडीएम डॉ. पंकज कुमार वर्मा ने कहा, मौसम विभाग से जारी चेतावनी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। हल्की बारिश होने से फसलों के नुकसान पहुंचने की सूचना नहीं है। आपदा से राहत बचाव कार्य की पूरी तैयारी है। खराब मौसम में आकाशीय बिजली गिरने की प्रबंध संभावना रहती है। लोगों से अपील है कि मेघ गर्जना के समय खुले स्थान पर ना रहें। आपदा के समय फौरन सूचना दें। ताकि राहत-बचाव कार्य त्वरित गति से शुरू कराया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।