Training Program for IT Cell and Social Media Operators of Citizen Forum समाज निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : डॉ. भट्ट, Maharajganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMaharajganj NewsTraining Program for IT Cell and Social Media Operators of Citizen Forum

समाज निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : डॉ. भट्ट

Maharajganj News - महराजगंज में सिटीजन फोरम के आईटी सेल और सोशल मीडिया प्रभारियों को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. बलराम भट्ट ने की। उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में सोशल मीडिया का समाज निर्माण में...

Newswrap हिन्दुस्तान, महाराजगंजSun, 13 April 2025 10:03 AM
share Share
Follow Us on
समाज निर्माण में सोशल मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण : डॉ. भट्ट

महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सामाजिक संस्था सिटीजन फोरम से जुड़े आईटी सेल और सोशल मीडिया प्रभारियों को प्रशिक्षित किया गया। स्थानीय सोनपति देवी महिला पीजी कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता सिटिजन फोरम अध्यक्ष डॉ. बलराम भट्ट ने की। फोरम के अध्यक्ष डॉ. बलराम भट्ट ने कहा कि आज के डिजिटल युग में सोशल मीडिया और आईटी सेल का समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका है। समाज से जुड़े प्रत्येक पहलू पर सिटीजन फॉर्म मंच दिखना चाहिए। इसके लिए वेबसाइट और सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हुए फार्म के कार्यों को संपादित करने का कार्य सोशल मीडिया और आईटी सेल को करना होगा।

महासचिव विमल कुमार पांडेय ने कहा कि फोरम को सामाजिक गतिविधियों से जुड़कर उसे सोशल मीडिया के माध्यम से समाज के समक्ष प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया विभाग को सक्रिय होना होगा। उन्होंने फोरम के सोशल मीडिया और आईटी सेल प्रभारी को फार्म के वेबसाइट और उससे जुड़े सभी विषयों पर जानकारी दी।

प्रशिक्षण के दौरान आईटी सेल और सोशल मीडिया विभाग से जुड़े पदाधिकारी को वेबसाइट, ट्विटर, सोशल मीडिया से जुड़े अनेक बिंदुओं पर जानकारी दी गई। इस दौरान सचिव डॉ. शांतिशरण मिश्र, कोषाध्यक्ष दिलीप शुक्ला, आईटी सेफ प्रभारी इं. रुपेश यादव, सोशल मीडिया प्रभारी वरुणेंद्र त्रिपाठी व गणेश शंकर श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।