आर्टीफिशियल ज्वैलरी की चमक सालोंसाल बनी रहेगी बस ये सिंपल टिप्स अपनाएं
Tips to maintain shine of artificial jewellery: आर्टीफिशियल ज्वैलरी भी अब काफी महंगी मिलती है। ऐसे में एक बार पहनकर इनकी चमक चली जाए तो बुरा लगता है। अगर इन 5 तरीकों को अपनाकर पहनेंगी तो आर्टीफिशियल ज्वैलरी की चमक नहीं जाएगी।
आर्टीफिशियल ज्वैलरी की डिजाइन बेहद सुंदर लगती है और ये लगभग हर आउटफिट के साथ फिट बैठ जाती है। इसे खरीदने के लिए अच्छी खासी कीमत भी चुकानी पड़ती है। ऐसे में ये ज्वैलरी जब फीकी पड़ जाती है तो तकलीफ होती है। अपनी ज्वैलरी की शाइन को सालोंसाल बरकरार रखना चहती हैं। जिससे कि ये बार-बार पहनने के काम आए तो ये 4 सिंपल टिप्स को जरूर फॉलो कर लें।

पानी और पसीना से बचाएं
आर्टीफिशियल ज्वैलरी दिखने में अट्रैक्टिव लगती है लेकिन इन ज्वैलरी पर चढ़ी पॉलिश और कुंदन की चमक को बचाने के लिए पसीना और पानी से दूर रखना चाहिए। नेकपीस पहनते वक्त ध्यान रहे पसीना ना हो। वहीं नहाने से पहले, मुंह धोने और हाथ धोने के साथ एक्सरसाइज के वक्त भी आर्टीफिशियल ज्वैलरी पहनने से बचें, नहीं तो सारी चमक चली जाएगी।
ज्वैलरी को करें सही तरीके से स्टोर
जब भी आर्टीफिशियल ज्वैलरी को रखना है तो इसे किसी एयरटाइट बॉक्स या बैग में रखें। साथ ही सारी ज्वैलरी को अलग-अलग रखें। जिससे कि ये आपस में रगड़ खाकर खराब ना हो।
पहनने के बाद करें क्लीन
आर्टीफिशियल ज्वैलरी डेलिकेट होती है और इसमे लंबे टाइम तक शाइन चाहिए तो केयर करनी जरूरी होती है। जब भी इसे पहनकर उतारें तो किसी सॉफ्ट कपड़े की मदद से अच्छी तरह से पोंछ दें। जिससे कि ज्वैलरी पर जमा गंदगी, धूल, पसीना, मॉइश्चर और मेकअप किसी भी तरह की परत साफ हो जाए।
केमिकल से बचाएं
आर्टीफिशियल ज्वैलरी को किसी भी तरह के केमिकल से बचाएं। स्किन पर मेकअप, मॉइश्चराइजर, लोशन, परफ्यूम स्प्रे वगैरह लगाने के बाद ही इसे पहनें। जिससे ज्वैलरी पर केमिकल ना लगें। इन तरीकों से ज्वैलरी को काफी टाइम तक पहन सकती हैं और इसकी शाइन भी नहीं जाएगी।
बदल कर पहनें
आर्टीफिशियल ज्वैलरी में लंबे टाइम तक शाइन चाहिए तो एक ही ज्वैलरी को लगातार ना पहनें। हमेशा रोटेट करके पहनें। कभी एक कभी दूसरी, जिससे कि एक ही पर सारा सन एक्सपोजर या धूल-मिट्टी ना जमे। इससे भी आपकी ज्वैलरी लंबे टाइम तक शाइन करेगी।
देखें और खरीदें: आपके लिए विशेष ♥
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।