UP Mainpuri Man Shot after his Goat Ate Tree Leaves sent to hospital for treatment बकरियों ने खाए पीपल के पत्ते, दबंग ने माफी मांगने पर भी चरवाहे को मार दी गोली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mainpuri Man Shot after his Goat Ate Tree Leaves sent to hospital for treatment

बकरियों ने खाए पीपल के पत्ते, दबंग ने माफी मांगने पर भी चरवाहे को मार दी गोली

  • यूपी के मैनपुरी में बकरी ने पीपल के पत्ते खा लिए तो चरवाहा को गोली मार दी गई। पीपल के पेड़ के पत्ते खिलाने पर ग्रामीण चरवाहे को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल चरवाहे को बेवर अस्पताल लाया गया।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, मैनपुरीSun, 13 April 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
बकरियों ने खाए पीपल के पत्ते, दबंग ने माफी मांगने पर भी चरवाहे को मार दी गोली

यूपी के मैनपुरी में बकरी ने पीपल के पत्ते खा लिए तो चरवाहा को गोली मार दी गई। पीपल के पेड़ के पत्ते खिलाने पर ग्रामीण चरवाहे को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। घायल चरवाहे को बेवर अस्पताल लाया गया, जहां से इसकी हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी के खिलाफ तहरीर दी गई तो पुलिस ने उसकी तलाश में दबिश दी लेकिन वह भाग निकला।

बताया जा रहा है कि घटना शनिवार दोपहर बाद की है। जानकारी के अनुसार जनपद कन्नौज के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के कस्बा विशुनगढ़ निवासी बुद्धपाल पुत्र रामनाथ पाल, मनोज कुमार पुत्र सिपाहीलाल, प्रदीप कुमार पुत्र राकेश के साथ बकरियां चरा रहा था। बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नंदुलिया गांव के निकट बकरियों ने पीपल के पेड़ के पत्ते खा लिए। तभी वहां पहुंचे संतोष दुबे पुत्र लल्लू दुबे निवासी चिरावर ने गाली गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर उसने ब्रह्मपाल को गोली मार दी। गोली उसकी गर्दन के निकट लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा।

ये भी पढ़ें:आगरा की जामा मस्जिद में जानवर का सिर रखने वाला भेजा जेल,माहौल खराब करने की साजिश

साथी चरवाहों ने बताया कि ब्रह्मपाल ने बकरियों द्वारा पत्ते खाने की बात पर संतोष से माफी भी मांगी लेकिन वह फिर भी नहीं माना और गोली मार दी। सूचना मिलते ही सीओ भोगांव सत्यप्रकाश शर्मा, थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। घायल को अस्पताल भेजा गया। जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि दबिश दी जा रही है जल्द आरोपी की गिरफ्तारी होगी और उसे जेल भेजा जाएगा। मामले में जांच की जा रही है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।शो