Happy Baisakhi 2025: बैसाखी के मौके पर दूर बैठें अपनों को भेजें लख-लख बधाईयां
Baisakhi Wishes 2025 In Hindi: बैसाखी के पावन मौके पर हंसी-खुशी और ढेर सारे पकवानों के साथ दूर बैठे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज दें बैसाखी की ढेर सारी बधाईयां और बोलें हैप्पी बैसाखी 2025

: बैसाखी का त्योहार बैसाख महीने के पहले दिन मनाया जाता है। आज यानी 13 अप्रैल को बैसाख महीने की शुरुआत के साथ ही बैसाखी का त्योहार नाच-गाकर मनाया जाएगा। पंजाब और उत्तर भारत में बैसाखी मनाई जाती है। इस दिनअनाज की पूजा के साथ ही खेत से फसल कटकर घर आने की खुशी में भगवान को शुक्रिया किया जाता है। इसीलिए हंसी-खुशी और वाहेगुरु की अरदास के साथ दूर बैठे अपनों को भेज दें हैप्पी बैसाखी बोलने वाले ये सुंदर मैसेज।
Happy Baisakhi wishes in Hindi & Punjabi
1) ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियो को रोका है
बैसाखी की ढेर सारी शुभकामनाएं
2) फूलों की महक,
गेंहू की बालियां,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से मुबारक हो,
बैसाखी का त्योहार…
बैसाखी की शुभकामनाएं
3) नच ले गा ले सबके साथ,
आई है बैसाखी लेकर खुशियों की सौगात,
मस्ती में झूम और खीर पूड़े खा,
सिर पर सदा बना रहे वाहे गुरु का हाथ
बैसाखी की बधाई 2025
4) बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई.
बैसाखी की ढेरों शुभकामनाएं 2025
5) सुबह-सुबह उठ कर हो जाओ तैयार
आ गया है बैसाखी का त्योहार
अब कटेंगी फसलें हमारी
आओ सब मिलकर पा लें भंगड़ा यार
बैसाखी की लख-लख बधाईयां 2025
6) सुबह से शाम तक वाहे गुरु की कृपा,
ऐसे ही गुजरे हर एक दिन,
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुजरे खुशियों बिन।
बैसाखी की बधाई
7) नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ,
बैसाखी का यह सुंदर पर्व,
सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ!
हैप्पी बैसाखी
8) सुनहरी धूप बरसात के बाद
थोड़ी सी खुशी हर बात के बाद
उसी तरह हो मुबारक आपको
बैसाखी की नई सुबह कल रात के बाद
बैसाखी 2025 की शुभकामनाएं
9) तुस्सी हंसदे ओ सानू हंसान वास्ते
तुसी रोन्ने ओ सानूं रुआण वास्ते
इक वार रुस के ते विखाओ सोणेयो
मर जावांगे तुहानूं मनान वास्ते
बैसाखी दा दिण है खुशियां मनाने वास्ते
Happy Baisakhi 2025
10) बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई
तो भंगड़ा पाओ, खुशी मनाओ
मिलकर सब बंधु भाई
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
11) ओह खेतां दी महक,
ओह झूमरां दा नचना,
बड़ा याद आउंदा है,
तेरे नाल मनाया होया हर साल याद औंदा है,
हैप्पी बैसाखी
12) दिल करदा है तेरे कोल आके वैसाखी दा आनंद लै
लांकी करां काम्मा दी मजबूरी,
फिर वी दोस्त तूं मेरे दिल विच रेहंदा है,
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।