स्कूल चलो अभियान के तहत बीईओ ने किए नामांकन
Mainpuri News - बरनाहल। शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान का शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत गुरुवार को बीईओ जमील अहमद ने क्षेत्र के ग्राम सुनूपुर में घर घर संपर्क

शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल चलो अभियान का शुरू कर दिया गया है। जिसके तहत गुरुवार को बीईओ जमील अहमद ने क्षेत्र के ग्राम सुनूपुर में घर घर संपर्क कर लोगों बच्चों का नामांकन करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने प्राथमिक स्कूल द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस दौरान बीईओ ने चार नए छात्र वीनेश, बंसी, अतुल, प्रांश का नामांकन भी किया। चारों छात्रों को पुस्तकें वितरित की गईं। बीईओ ने बताया यह अभियान घर-घर जाकर लोगों से संपर्क करने व नए नामांकन को प्रोत्साहित किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अवधेश चौहान, अंकुर भदौरिया, लक्ष्मण सिंह, विजय सिंह, मोहन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।