सरकारी पोखरी की मिट्टी बेचने का आरोप, हंगामा
Maharajganj News - महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव में सरकारी पोखरी से मिट्टी निकालकर बेचने का आरोप है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना अनुमति मिट्टी की खुदाई की जा रही है, जिससे जल संरक्षण और पशुओं के...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बनकटिया गांव में सरकारी पोखरी से मिट्टी बेचने का आरोप लगने लगा है। ग्रामीणों का आरोप है कि बिना किसी आदेश और सूचना के पोखरी की कीमती मिट्टी की खुदाई कर निजी लाभ के लिए उसे ट्रैक्टर-ट्राली से बेच दिया गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने हंगामा किया। ग्रामीण अमरीश, उमेश, संगम, लवकुश, महिपाल, दिनेश तिवारी सहित अन्य लोगों ने बताया कि दो दिनों से लगातार पोखरी से मिट्टी निकालकर दूसरे गांवों में भेजा जा रहा है। ग्राम पंचायत सदस्य उमेश ने कहा कि यह पोखरी गांव की सार्वजनिक संपत्ति है। इसका उपयोग जल संरक्षण और पशुओं के लिए किया जाता है। बिना अनुमति खुदाई कर मिट्टी बेचना सरासर अनियमितता और भ्रष्टाचार है। सरकारी पोखरी में ट्रैक्टर-ट्राली चलने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने विरोध जताया और मौके पर हंगामा किया। इसी दौरान लोडर मशीन और ट्रैक्टर-ट्राली लेकर संबंधित लोग खिसक लिए। ग्रामीणों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन वे नहीं रुके। इसी पोखरी पर पिछले वर्ष मनरेगा योजना के तहत लाखों रुपये की लागत से सुंदरीकरण कार्य कराया गया था। ग्रामीणों ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। इस संबंध में एपीओ मनरेगा दिलीप कुमार गौतम ने बताया कि पोखरी में ट्रैक्टर-ट्राली या मशीन का प्रयोग गलत है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी और रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।