भटनी के जिगिना मिश्र गांव के एक मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, लाखों की क्षति
Deoria News - भटनी थाना क्षेत्र के जिगिना मिश्र में शनिवार की रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग से लाखों का सामान जल गया। अग्निशमन टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। घटना के समय घर पर केवल महिला थी, जबकि...
भटनी(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के जिगिना मिश्र में शॉर्ट सर्किट से शनिवार की रात आग लग गई। आग से लाखों का सामान जल गया। अग्निशमन टीम के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। गांव के पास विश्वकर्मा अपने बेटे के साथ देवरिया में काम करने रात को गए थे। घर पर उनकी पत्नी ही थी। रात को अचानक मकान में शॉर्ट सर्किट हो गया और आग लग गई। आग की लपटे निकलता देख आसपास के लोग पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए। लेकिन आग कम नहीं हो रही थी। सूचना पर अग्निशमन टीम पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया जा सका।।लेकिन तब तक बाइक, पंखा, लकड़ी समेत अन्य सामान जल गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।