Traffic jam highway before start of tourist season Uttarakhand diversion plan Haridwar Rishikesh Haldwani mussoorie उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले हाईवे पर ट्रैफिक जाम, हरिद्वार-ऋषिकेश, हल्द्वानी हाईवे का डायवर्जन प्लान, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़Traffic jam highway before start of tourist season Uttarakhand diversion plan Haridwar Rishikesh Haldwani mussoorie

उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले हाईवे पर ट्रैफिक जाम, हरिद्वार-ऋषिकेश, हल्द्वानी हाईवे का डायवर्जन प्लान

  • मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों पर रविवार को सैलानियों की भीड़ रही, टिहरी क्षेत्र में शिवपुरी, मुनि की रेती में राफ्टिंग के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में बैसाखी के पर्व के कारण श्रद्धालुओं का रैला उमड़ा।

Himanshu Kumar Lall लाइव हिन्दुस्तान, देहरादूनMon, 14 April 2025 11:57 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले हाईवे पर ट्रैफिक जाम, हरिद्वार-ऋषिकेश, हल्द्वानी हाईवे का डायवर्जन प्लान

उत्तराखंड में पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले ही नेशनल हाईवे पर ट्रैफिक जाम समस्या बन रही है। कई किलोमीटर लंबे ट्रैफिक जाम की वजह से लोगों टूरिस्टों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा। पुलिस की ओर से ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए डायवर्जन प्लान भी बनाया है।

हरिद्वार, मसूरी, हल्द्वानी, देहरादून आदि टॅरिस्ट स्पॉटों में वीकेंड पर कई किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। ट्रैफिक जाम में कई घंटों तक गाड़ियां फंसी रहीं। हालांकि, पुलिस की ओर से अतिरिक्त फोर्स को तैनात कर ट्रैफिक नियंत्रित करने के साथ ही ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी लागू किया था, लेकिन इससे भी यात्रियों को कुछ ज्यादा फायदा नहीं पहुंचा।

देहरादून के और ऋषिकेश में दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। रविवार को पर्यटकों की भीड़ उमड़ने से जाम लगने के बाद पुलिस ने यह फैसला लिया।

मसूरी और आसपास के पर्यटक स्थलों पर रविवार को सैलानियों की भीड़ रही, टिहरी क्षेत्र में शिवपुरी, मुनि की रेती में राफ्टिंग के लिए भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। हरिद्वार और ऋषिकेश क्षेत्र में बैसाखी के पर्व के कारण श्रद्धालुओं का रैला उमड़ा।

जिससे देहरादून बाहरी मार्गों और ऋषिकेश-रायवाला क्षेत्र में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया। दिनभर जगह-जगह जाम की स्थिति रही। इसे देखते हुए पुलिस ने नगर क्षेत्र और ऋषिकेश में भारी वाहनों के प्रवेश को प्रतिबंधित कर दिया है।

इसके साथ ही रूट डायवर्जन प्लान तैयार कर लागू किया जा रहा है। यातायात का दबाव बढ़ने पर समय अवधि को बढ़ाया भी जा सकता है। शनिवार और रविवार को ऋषिकेश क्षेत्र अंतर्गत लगभग 80 हजार पर्यटक वाहनों का आगमन हुआ, जिनमें से लगभग 20000 वाहन वापस गए।

इस दौरान मसूरी में भी दो दिनों के दौरान 15 हज़ार पर्यटक वाहन आए तथा 8 हज़ार वाहन वापस गए। होटलों के पैक होने के कारण भी पर्यटक वाहनों का आवागमन बना रहा।

मसूरी के गलोगीधार में हर दिन लग रहा लंबा जाम

देहरादून-मसूरी मार्ग पर गालोगीधार पर हर दिन तीन से चार किलोमीटर लंबा जाम लग रहा है, जिससे स्थानीय निवासियों के साथ ही पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार सुबह करीब 11 बजे यहां पर चार किलोमीटर लंबा जाम लग गया, जिससे देहरादून हरिद्वार, ऋषिकेश, दिल्ली जाने वाले स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

देहरादून का यह रहेगा ट्रैफिक प्लान

-रायपुर क्षेत्र से ऋषिकेश की ओर जाने वाले भारी वाहनों को मालदेवता चेक पोस्ट व राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम के पास बने ग्राउंड में रोका जाएगा। थानो से ऋषिकेश की तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रानीपोखरी में रोका जाएगा, जिससे ऋषिकेश क्षेत्र में वाहनों के दबाव को कम किया जा सके।

- आशारोड़ी व शिमला बाईपास से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को ट्रांसपोर्ट नगर व नया गांव में रोका जाएगा।

- डोईवाला से शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों को लालतप्पड़, भानियावाला सर्विस लेन, हर्रावाला-कुआंवाला में रोका जाएगा।

- सहसपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को धर्मावाला सभावाला पर रोका जाएगा।

मसूरी पर्यटकों से पैक, जाम ने छुड़ाए पसीने

वीकेंड के चलते मसूरी में पर्यटकों की काफी भीड़ रही। इस कारण अधिकांश होटल पर्यटकों से पैक रहे। माल रोड समेत मसूरी के आसपास के पर्यटक स्थलों कैंपटी फॉल, कंपनी गार्डन, मसूरी झील, गन हिल, धनोल्टी, सुरकंडा, बुरांसखंडा पर्यटकों से गुलजार रहे।

वहीं, पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से मुख्य सड़कों से लेकर आंतरिक मार्गों पर भी जाम देखने को मिला। वहीं, देहरादून-मसूरी हाईवे पर गालोगीधार के पास सुबह से लेकर शाम तक जाम की स्थिति रही।

यहां पर लोक निर्माण विभाग पहाड़ी का ट्रीटमेंट कर रहा है, जिसके चलते बार-बार वाहनों को रोकना पड़ रहा है। जाम से निपटने के लिए हाल ही में मसूरी में बैठक हुई थी, लेकिन नगर पालिका और पुलिस प्रशासन के दावे वीकेंड पर हवाई साबित हो गए।

माल रोड पर जाम लगने का मुख्य कारण लोडर और सड़क किनारे खड़े वाहन रहे। बाटा कंपनी के पास सड़क कनारे खड़े वाहनों से बार-बार जाम लगता रहा। जिससे पर्यटकों के साथ ही स्थानीय निवासियों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ा।

हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भीड़ से तीन किमी लंबा जाम

हरिद्वार में बैसाखी पर्व पर रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। हरकी पैड़ी समेत अन्य घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इधर वाहनों की भीड़ के कारण शंकराचार्य चौक से पंतद्वीप पार्किंग तक तीन किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। सुबह से शाम तक वाहन रेंगते रहे। रूट डायवर्ट करने के बाद भी हरिद्वार में दिनभर जाम लगा रहा।

बैसाखी स्नान के लिए श्रद्धालु तड़के ही हरिद्वार पहुंचने लगे थे। हर-हर गंगे, जय मां गंगे के जयघोष के साथ स्नान का क्रम शुरू हुआ और दिन चढ़ने के साथ श्रद्धालुओं से हरकी पैड़ी पैक हो गई। गंगा स्नान के साथ मंदिरों में दर्शन को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। मां मनसा देवी, चंडी देवी, माया देवी, दक्षेश्वर महादेव मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतार दिखी। दूसरी ओर हाईवे पर वाहनों के दबाव के कारण हरिद्वार-दिल्ली, देहरादून और नजीबाबाद हाईवे पर जाम लगा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।