Jamshedpur FC Wins Best Grassroots Program Award in Indian Super League जमशेदपुर एफसी को मिला आईएसएल ग्रासरूट प्रोग्राम अवॉर्ड, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC Wins Best Grassroots Program Award in Indian Super League

जमशेदपुर एफसी को मिला आईएसएल ग्रासरूट प्रोग्राम अवॉर्ड

इंडियन सुपर लीग ने जमशेदपुर एफसी को सर्वश्रेष्ठ ग्रासरूट प्रोग्राम पुरस्कार दिया है। क्लब ने युवा प्रतिभाओं को निखारने और कोचिंग शिक्षा में निवेश किया है। जमशेदपुर एफसी के फुटबॉल स्कूलों में 350 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 14 April 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
जमशेदपुर एफसी को मिला आईएसएल ग्रासरूट प्रोग्राम अवॉर्ड

इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने जमशेदपुर एफसी को सर्वश्रेष्ठ ग्रासरूट प्रोग्राम पुरस्कार से सम्मानित किया है। यह सम्मान क्लब की युवा प्रतिभाओं को निखारने, कोचिंग शिक्षा में निवेश और समुदाय के जुड़ाव के लिए दी गई प्रतिबद्धता का प्रमाण है।जमशेदपुर एफसी के फुटबॉल स्कूलों में अंडर 5 से लेकर अंडर 13 आयु वर्ग तक 350 से अधिक बच्चे नामांकित हैं। ये स्कूल कौशल विकास और खेल के आनंद पर आधारित पाठ्यक्रम संचालित करते हैं। टाटा स्टील फाउंडेशन के साथ साझेदारी में क्लब ने ग्रामीण क्षेत्रों में कोचिंग की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कार्यशालाओं और तकनीकी सहायता भी दी है। क्लब के अध्यक्ष चाणक्य चौधरी ने कहा कि यह पुरस्कार सालों की मेहनत का परिणाम है। हमारा उद्देश्य है कि हर बच्चे को, चाहे उसकी पृष्ठभूमि या क्षमता कुछ भी हो, फुटबॉल खेलने का मौका मिले। जमशेदपुर सुपर लीग, जो अब तीसरे संस्करण में है, देश की सबसे लंबी चलने वाली एआईएफएफ ब्लू क्यूब्स लीग बन गई है। इस सीज़न में 70 टीमों के 628 बच्चों ने भाग लिया और 475 मैच खेले जा रहे हैं। खिलाड़ियों को आयु वर्ग के अनुसार 165 से 600 मिनट तक का खेल समय सुनिश्चित किया गया है। क्लब की ओर से आयोजित जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग में 971 बच्चों ने 108 टीमों के माध्यम से भाग लिया और 1,525 गोल किए। यह लीग देश की सबसे लंबी बेबी लीग बन चुकी है। अब तक क्लब 40 डी-लाइसेंस कोच तैयार कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।