मुख्य अभियंता मुकेश बाबू ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर कार्यभार ग्रहण किया
Prayagraj News - प्रयागराज में नव नियुक्त मुख्य अभियंता मुकेश बाबू ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे। मुकेश बाबू ने पारदर्शिता और समर्पण की...
प्रयागराज। प्रयागराज के नव नियुक्त मुख्य अभियंता मुकेश बाबू ने डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्प सुमन अर्पित कर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता (प्रशासन) संजय कुमार, उनके शिविर सहायक आशीष गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का माहौल सम्मान और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। मुख्य अभियंता मुकेश बाबू ने बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करते हुए पारदर्शी एवं समर्पित कार्यशैली की प्रतिबद्धता जताई। सभी ने मिलकर सामाजिक न्याय और समता के संदेश को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। बता दे की प्रयागराज के मुख्य अभियंता प्रमोद कुमार सिंह का कानपुर ट्रांसफर होने के बाद इंजीनियर मुकेश बाबू को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।