Amarnath Elected President in Peaceful New CP Club Elections with 79 Votes न्यू सीपी क्लब के अध्यक्ष बने अमरनाथ, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsAmarnath Elected President in Peaceful New CP Club Elections with 79 Votes

न्यू सीपी क्लब के अध्यक्ष बने अमरनाथ

न्यू सीपी क्लब के आम चुनाव में अमरनाथ को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। कुल 98 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें अमरनाथ ने 79 मत प्राप्त किए। उनके प्रतिद्वंद्वी परमेश्वर दास को 17 मत मिले। पांच अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरMon, 14 April 2025 12:15 PM
share Share
Follow Us on
न्यू सीपी क्लब के अध्यक्ष बने अमरनाथ

न्यू सीपी क्लब में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए आम चुनाव में अमरनाथ को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया में कुल छह पदों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 98 वैध मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में अमरनाथ को 79 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी परमेश्वर दास मानिकपुरी को मात्र 17 मत मिले। दो वोट अवैध घोषित किए गए। इस प्रकार अमरनाथ ने 62 मतों के भारी अंतर से यह चुनाव जीतकर अध्यक्ष पद पर अपनी जगह सुनिश्चित की। कोई प्रतिस्पर्धा न होने के कारण पांच पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जिसमें महासचिव कमल सिंह, सहायक सचिव हीरा लाल निषाद, उपाध्यक्ष कमल निषाद, कोषाध्यक्ष पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्रा और उपकोषाध्यक्ष में रघुबीर सिंह लोधी के नाम शामिल हैं। चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहू, महासचिव शंकर लाल देवांगन, गुरुजात संघ के कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार एवं संरक्षक देवराज जैधेन मौजूद रहे। चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चुनाव प्रभारी मनोहर लाल साहू, मोहन लाल, और विक्रमेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।