न्यू सीपी क्लब के अध्यक्ष बने अमरनाथ
न्यू सीपी क्लब के आम चुनाव में अमरनाथ को अध्यक्ष पद पर निर्वाचित किया गया। कुल 98 मतदाताओं ने मतदान किया, जिसमें अमरनाथ ने 79 मत प्राप्त किए। उनके प्रतिद्वंद्वी परमेश्वर दास को 17 मत मिले। पांच अन्य...

न्यू सीपी क्लब में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुए आम चुनाव में अमरनाथ को अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव प्रक्रिया में कुल छह पदों के लिए मतदान हुआ, जिसमें 98 वैध मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के लिए हुए मुकाबले में अमरनाथ को 79 मत प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी परमेश्वर दास मानिकपुरी को मात्र 17 मत मिले। दो वोट अवैध घोषित किए गए। इस प्रकार अमरनाथ ने 62 मतों के भारी अंतर से यह चुनाव जीतकर अध्यक्ष पद पर अपनी जगह सुनिश्चित की। कोई प्रतिस्पर्धा न होने के कारण पांच पदों पर सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, जिसमें महासचिव कमल सिंह, सहायक सचिव हीरा लाल निषाद, उपाध्यक्ष कमल निषाद, कोषाध्यक्ष पंडित दुर्गा प्रसाद मिश्रा और उपकोषाध्यक्ष में रघुबीर सिंह लोधी के नाम शामिल हैं। चुनाव पर्यवेक्षक के तौर पर छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष कृष्णा साहू, महासचिव शंकर लाल देवांगन, गुरुजात संघ के कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार एवं संरक्षक देवराज जैधेन मौजूद रहे। चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में चुनाव प्रभारी मनोहर लाल साहू, मोहन लाल, और विक्रमेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।