Celebrating 134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar with Dances and Tributes in Pithoragarh बाबा साहेब के आदर्शो पर चलकर ही समतामूलक समाज की स्थापना , Pithoragarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsCelebrating 134th Birth Anniversary of Dr B R Ambedkar with Dances and Tributes in Pithoragarh

बाबा साहेब के आदर्शो पर चलकर ही समतामूलक समाज की स्थापना

पिथौरागढ़ में संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। विभिन्न कार्यक्रमों में उनके योगदान को याद किया गया। आंबेडकर पार्क में श्रद्धांजलि अर्पित की गई और भव्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 14 April 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
बाबा साहेब के आदर्शो पर चलकर ही समतामूलक समाज की स्थापना

पिथौरागढ़। जनपद में संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब की 134वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। जिला मुख्यालय समेत मुनस्यारी, बेरीनाग, गंगोलीहाट, झूलाघाट में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद किया गया। वहीं कई जगह पर छलिया नृत्य के साथ लोगों ने झांकी भी निकाली। इस दौरान वक्ताओं ने कहा भारत के संविधान को रचने में बाबा साहेब का बड़ा योगदान रहा है। उनकी ही देन है कि देश अखंड भारत के तौर पर जाना जाता है। सोमवार को नगर के आंबेडकर पार्क में डॉ. भीमराव आंबेडकर संयुक्त संयोजन समिति के अध्यक्ष गोपाल राम सिरौला के नेतृत्व में लोग एकत्र हुए। इस दौरान डॉ.आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में नगर में ढोल-नगाड़े के साथ भव्य झांकी निकाली। झांकी पार्क से केएमओयू स्टेशन होते हुए गुप्ता तिराहा होते हुए रामलीला मैदान टकाना पहुंची। यहां हुई सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि डॉ. आंबेडकर राजनेता व विधि के ज्ञाता थे। कहा वह न सिर्फ संविधान के रचयिता थे, बल्कि एक सच्चे समाज सुधारक थे। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही बेहतर और समतामूलक समाज की स्थापना की जा सकती है। उन्होंने लोगों से बाबा साहेब के आदर्शो पर चलने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।