इस मोटरसाइकिल पर आया ₹45000 का डिस्काउंट, अब कीमत घटकर इतने रुपए रह गई
- कावासाकी अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल निंजा 650 पर इस महीने धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने आप इस बाइक को खरीदते हैं तब आपको 45,000 रुपए का बड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा।

कावासाकी अपनी पावरफुल मोटरसाइकिल निंजा 650 पर इस महीने धमाकेदार डिस्काउंट लेकर आई है। इस महीने आप इस बाइक को खरीदते हैं तब आपको 45,000 रुपए का बड़ा डिस्काउंट मिल जाएगा। डिस्काउंट वाउचर को मोटरसाइकिल की एक्स-शोरूम कीमत पर दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट के बाद इसकी एक्स-शोरूम कीमत 4.84 लाख रुपए हो गई है। ये ऑफर 31 मई 2025 तक या स्टॉक रहने तक वैलिड रहेगा। कावासाकी निंजा 500 की कीमत अप्रिलिया RS 457 से लगभग 60,000 रुपए अधिक और यामाहा YZF-R3 से करीब 1.23 लाख रुपए ज्यादा है।
निंजा 500 में एकदम नया 451cc, पैरेलल-ट्विन इंजन शामिल है, जो 9000rpm पर 45bhp का पावर और 6000rpm पर 42.6Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे स्लिप और असिस्ट फंक्शन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। ये स्टैंडर्ड मोटरसाइकिल है। इसमें SE के कलर TFT डिस्प्ले के बजाय एक LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। फिर भी आपके पास ब्लूटूथ कनेक्टिविटी स्टैंडर्ड तौर पर मिलती है। फोन को कनेक्ट करने से कई प्रकार की डिटेल राइडर्स को मिलेंगी।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Kawasaki Ninja 500
₹ 5.29 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

CFMoto 650GT
₹ 5.59 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
CFMoto 650NK
₹ 4.29 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Benelli 502 C
₹ 5.25 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Yamaha MT-15 V2
₹ 1.69 - 1.74 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Royal Enfield Hunter 350
₹ 1.5 - 1.75 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
निंजा 500 का डिजाइन निंजा 400 के इवोल्यूशन जैसा प्रतीत होता है। यह ज्यादा शार्प और स्लीकर दिखता है। कावासाकी ने निंजा 500 को स्टैंडर्ड ट्रिम और केवल एक कलर मेटालिक स्पार्क ब्लैक में लॉन्च किया है। हालांकि, कावासाकी रेसिंग टीम कलर्स वाला SE वैरिएंट जो इंटरनेशनल मार्केट में बेचा जाता है उससे बेहतर दिखता है।
बॉडीवर्क के नीचे एक ट्रेलिस फ्रेम दिया है। आपको एक छोर पर एक टेलीस्कोपिक फ्रोर्क और पीछे एक मोनोशॉक मिलता है। बाइक 17-इंच के व्हील पर चलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 310mm डिस्क और पीछे 220mm डिस्क दिया है। फ्रंट डिस्क ब्रेक का डायमीटर निंजा 400 से बड़ा है। उम्मीद है कि निंजा लवर्स को ये मोटरसाइकिल पसंद आ सकती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।