Uttar Pradesh Trade Representative Council Holds First Tri-annual Elections and Provincial Convention मेरठ: प्रदेशभर के व्यापारी जुटे, चुनाव शुरू, सम्मेलन में होगी समस्याओं पर चर्चा, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh Trade Representative Council Holds First Tri-annual Elections and Provincial Convention

मेरठ: प्रदेशभर के व्यापारी जुटे, चुनाव शुरू, सम्मेलन में होगी समस्याओं पर चर्चा

Meerut News - उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश के पहले त्रिवार्षिक चुनाव और प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन सोमवार को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किया गया। 57 प्रत्याशियों ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 14 April 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ: प्रदेशभर के व्यापारी जुटे, चुनाव शुरू, सम्मेलन में होगी समस्याओं पर चर्चा

उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत का प्रथम त्रिवार्षिक चुनाव एवं प्रांतीय अधिवेशन सोमवार सुबह चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के नेताजी सुभाष चंद्र बोस प्रेक्षागृह में शुरू हुआ। प्रथम चरण में संगठन के प्रांतीय चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। प्रांतीय कार्यकारिणी के लिए विभिन्न पदों के लिए 57 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम शुरू हुआ। समारोह में प्रदेश में के 54 जनपदों में व्यापारी शामिल है। संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी के चुनाव में 1000 व्यापारी प्रतिनिधि मतदाता के रूप में भाग लेंगे। चुनाव अधिकारी एडवोकेट संजय कुमार की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया चल रही।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। जरुरत पड़ने पर चुनाव कराकर सर्वप्रथम उनकी घोषणा की जायेगी। उसके बाद ही प्रांतीय अधिवेशन प्रारंभ होगा। लोकेश अग्रवाल के साथ समारोह में इसरार सिद्दीकी, शोभित भारद्वाज, मुकेश गर्ग, अतुल्य गुप्ता, अमित कंसल, मीडिया प्रभारी विजय मान, राजकुमार त्यागी, विवेक गुप्ता, नरेश पांडे, दिनेश गोयल व्यवस्था संभाल रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।