विदाई समारोह जीवन के नए आयाम का रास्ता खोलता है : प्राचार्य
Maharajganj News - जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज महराजगंज में भूगोल द्वितीय वर्ष के छात्रों की विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने इसे नए जीवन के आयाम का अवसर बताया। भूगोल विभाग के पूर्व...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कालेज महराजगंज में परास्नातक भूगोल द्वितीय वर्ष चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं की विदाई हुई। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्रा ने कहा कि विदाई समारोह जीवन के नए आयाम का रास्ता खोलता है। ममता तिवारी ने सरस्वती की वंदना व स्वागत गीत ज्योति मद्धेशिया ने प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। इस दौरान प्राचार्य ने भूगोल विषय को अत्यधिक रोजगार परक बताया। साथ ही भविष्य की चुनौतियों को दूर करने के लिए सुझाव दिया। भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने कहा कि भूगोल विभाग के पूर्व छात्र भारत वर्ष में विभिन्न उच्च पदों और महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं। आपने यहां से जो ज्ञान और अनुभव प्राप्त किया है उसका अपने भविष्य के निर्माण के लिए उपयोग करेंगे l डॉ. केआर यादव ने विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आगे बढ़ने का सुझाव दिया। असिस्टेंट प्रोफेसर अनिल सिंह ने छात्र-छात्राओं की विभिन्न उपलब्धियां का उल्लेख किया। असिस्टेंट प्रोफेसर आलोक पांडे ने सिविल सेवा और उच्च शिक्षा के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। इस दौरान विभाग के प्रयोगशाला सहायक सच्चिदानंद पटेल, जितेंद्र कुमार, ज्योति, मोनिका, ज्योति, नेहा, ममता, इरा, आलोक, आदर्श, हरिओम, शिवम, अंकित, बृजेश आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।