फैशन के चक्कर में पड़ ना जाएं बीमार, जानें गर्मियों में जींस पहनने के नुकसान
Jeans side effects: गर्मियों में डेनिम ऑन डेनिम का फैशन खूब ट्रेंड करता है लेकिन अगर आप इसे ब्लाइंडली फॉलो करते हैं और रोजाना टाइट जींस पहनते हैं तो स्किन और हेल्थ के लिए हार्मफुल हो सकता है। जानें कैसे

गर्मियों में जींस पहनना सेहत के लिए हार्मफुल हो सकता है। आजकल फैशन के चक्कर में सेहत के साथ खिलवाड़ करना आम हो गया है। जींस भले ही स्टाइलिश और फैशनेबल लुक देती हो लेकिन गर्मियों में इसे रोजाना पहन कर रेडी हो जाते हैं तो कई सारी बीमारियों को न्योता है। जानें कैसे जींस आपकी सेहत के लिए गंभीर खतरा बन सकती है।
प्राइवेट पार्ट को नुकसान
जींस की रगड़ से हीट प्रोड्यूस होती है और गर्मियों में ये हीट प्राइवेट पार्ट को नुकसान पहुंचा सकती है। जिसकी वजह से ना केवल लो स्पर्म की दिक्कत हो सकती है बल्कि वजाइना का पीएच लेवल भी बिगड़ जाता है।
वजाइनल इंफेक्शन का खतरा
महिलाओं को टाइट जींस पहनने की वजह से वजाइनल इंफेक्शन का खतरा रहता है। टाइट जींस की वजह से वजाइनल एरिया में हवा का फ्लो नहीं होता और मॉइश्चर इकट्टा हो जाता है। जिसकी वजह से बैक्टीरिया और फंगस पनपने लगते हैं। जिससे खुजली की समस्या हो जाती है।
फंगल इंफेक्शन की समस्या
जींस की वजह से हवा का फ्लो स्किन पर नही हो पाता और पसीने की वजह से बैक्टीरिया और फंगस पनपते हैं। जो फोड़े-फुंसी, दाद जैसी प्रॉब्लम पैदा कर देते हैं।
जींस में हाइजीन की कमी
ज्यादातर लोग जींस को रोजाना नहीं धोते। जिसकी वजह से जींस में हाइजीन की कमी होती है। पहनी गई जींस में पसीने की वजह से बैक्टीरिया और फंगस पनप रहे होते हैं जिसे दोबारा पहनने से स्किन पर ये फंगस पहुंच जाते हैं।
टाइट जींस और कई घंटे तक ना पहनें
गर्मियों के महीने में टाइट जींस पहनने से बचना सही है वहीं जींस को कई घंटों तक नहीं पहनना चाहिए। नहीं तो जांघ और प्राइवेट पार्ट में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।