10 simple kurta neck patterns for stitching ideas for ladies कुर्ते को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो बनवा लें ये ब्यूटीफुल नेकलाइन
Hindi Newsगैलरीलाइफस्टाइलकुर्ते को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो बनवा लें ये ब्यूटीफुल नेकलाइन

कुर्ते को स्पेशल बनाना चाहती हैं तो बनवा लें ये ब्यूटीफुल नेकलाइन

Latest Kurta Front Neckline: कुर्ता सिलवाने से पहले इन ब्यूटीफुल फ्रंट नेक डिजाइन पैटर्न को जरूर देख लें। जिसकी मदद से आपका सिंपल सा कुर्ता भी अट्रैक्टिव और फैशनेबल नजर आने लगेगा। इन दिनों ये नेकलाइन ट्रेंड में बनी हुई हैं।

AparajitaSat, 12 April 2025 11:33 AM
1/11

सिंपल कुर्ते को फैशनेबल बनाने के लिए नेकलाइन

कुर्ता सिलवाने से पहले अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि इसे किस तरह से फैशनेबल लुक दिया जाए। जबकि डीप नेक पहनने से वो अनकंफर्टेबल फील करती है। अगर आप भी डीप नेकलाइन पहनना पसंद नहीं करती हैं तो इन ब्यूटीफुल नेकलाइन को कुर्ते में स्टिच करवाएं। ये 10 लेटेस्ट डिजाइन आपके कुर्ते को बेहद अट्रैक्टिव लुक देंगे।

2/11

एस्केलोप वी नेकलाइन

कुर्ते का प्लेन फैब्रिक है तो उसे स्पेशल बनाने के लिए कट डिजाइन वाली नेकलाइन को स्टिच करवा लें। बिना डीप नेकलाइन के भी आपका सिंपल कुर्ता खूबसूरत नजर आएगा। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

3/11

लैस डिटेलिंग वाली वी नेकलाइन

सिंपल कुर्ते पर राउंड नेकलाइन के साथ लैस की मदद से वी नेकलाइन स्टिच करवाएं। साथ ही मैचिंग के लिए स्लीव पर स्टिच करवा सकती हैं। ये डिजाइन ब्यूटीफुल दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

4/11

ब्यूटीफुल नेकलाइन

प्रिंट वाले कुर्ते को स्पेशल बनाने के लिए इस तरह से लैस की मदद से कॉलर डिजाइन स्टिच करवाएं। वी नेकलाइन वाला ये पैटर्न मोटी महिलाओं को अट्रैक्टिव लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

5/11

राउंड शेप एस्केलोप पैटर्न

राउंड शेप कुर्ते की नेकलाइन पर इस तरह से जिगजैग पैटर्न या एस्केलोप पैटर्न कटवाएं। साथ ही कुर्ते को टाइट या लूज फिटिंग का स्टिच करवाकर सिंपल प्लेन फैब्रिक के कुर्ते को स्पेशल बना सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

6/11

मेंडरिन कॉलर वी नेकलाइन

रोजाना पहनने वाले कुर्ते पर इस तरह से मेंडरिन कॉलर के साथ वी नेकलाइन स्टिच करवाएं। ये फ्रंट नेकलाइन ब्यूटीफुल लुक देगी। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

7/11

न्यू पैटर्न नेकलाइन

कुर्ते की फ्रंट पर अट्रैक्टिव नेकलाइन बनवाना चाहती हैं तो इसे चुन सकती हैं। ये नेकलाइन हटके और ब्यूटीफुल दिखेगी। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

8/11

डिजाइनर फ्रंट नेकलाइन

फ्रंट नेकलाइन के लिए लैस की डिटेलिंग के साथ ये ब्यूटीफुल डिजाइन को टेलर वाले भैया से बोलकर स्टिच करवा सकती हैं। ये डिजाइन बोरिंग कुर्ते को भी डिजाइनर लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

9/11

ब्यूटीफुल नेकलाइन

कुर्ते में डिजाइनर नेकलाइन बनवाना पसंद करती हैं तो ये वी शेप नेकलाइन काफी ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव है। जिससे रोज के कुर्ते में चार चांद लग जाएंगे। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

10/11

पर्ल डिजाइन नेकलाइन

पिंक, ब्लू, व्हाइट कलर के कुर्ते को अट्रैक्टिव बनाने के लिए नेकलाइन पर पर्ल स्टिच करवाएं। इससे कुर्ते को मिलेगा क्लासी लुक। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)

11/11

की होल कट नेकलाइन

कुर्ते पर राउंड शेप नेकलाइन को थोड़ा डिजाइनर लुक देना चाहती हैं तो इस तरह के कट पैटर्न को स्टिच करवाएं। साथ ही डिजाइनर लुक देने के लिए इसमे लैस या पर्ल की डिटेलिंग करें। ( इमेज क्रेडिट-Madam Boutique/Facebook)