Jhanak Upcoming Spoiler Alert Meenu Brings Jhanak Back Bose Family What will happen next Jhanak Spoiler: झनक को बोस हाउस में वापस लाएगी मीनू, क्या शादी में होगा ड्रामा?, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीJhanak Upcoming Spoiler Alert Meenu Brings Jhanak Back Bose Family What will happen next

Jhanak Spoiler: झनक को बोस हाउस में वापस लाएगी मीनू, क्या शादी में होगा ड्रामा?

  • स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में कुछ ऐसा होने जा रहा है जिसका इंतजार अनिरुद्ध और झनक के फैंस काफी दिनों से कर रहे थे।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 12:24 PM
share Share
Follow Us on
Jhanak Spoiler: झनक को बोस हाउस में वापस लाएगी मीनू, क्या शादी में होगा ड्रामा?

स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी अनिरुद्ध को तलाक देने की बात मान गई है। हालांकि, बोस परिवार में अभी इस बात की खबर किसी को नहीं है। अनिरुद्ध को छोड़कर अर्शी अब सिद्धार्थ के साथ रहना चाहती है। अनिरुद्ध अर्शी के लिए बहुत ज्यादा खुश है। वो भी अब झनक के साथ खुशी-खुशी रहने का प्लान कर रहा है। अनिरुद्ध झनक से शादी करेगा, लेकिन इससे पहले बोस परिवार में एक बड़ा ड्रामा देखने को मिल सकता है।

घर से दूर रहेगा अनिरुद्ध

प्रोमो में दिखाया गया है कि अनिरुद्ध झनक को डायवोर्स पेपर दिखाएगा। झनक और अनिरुद्ध अब जल्द ही एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनके साथ में आने का फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। झनक अभी अनिरुद्ध के दोस्त के घर पर रह रही है। अनिरुद्ध ने फैसला किया है कि वो झनक के साथ अपने घर से अलग रहेगा।

बोस हाउस में वापस आएगी झनक

indiaforums.com की रिपोर्ट के मुताबिक, अनिरुद्ध और झनक की शादी से पहले मीनू झनक को बोस परिवार में वापस लाएगी। झनक की वापसी से बोस परिवार में बड़ा ड्रामा देखने को मिल सकता है। वैसे तो अर्शी अनिरुद्ध को तलाक देने के लिए तैयार हो गई है, लेकिन क्या अनिरुद्ध और झनक की शादी बिना किसी रुकावट के हो जाएगी?

छोटॉन और मीनू के रिश्ते में आएगी दरार

बता दें, शो की स्टोरीलाइन में इस वक्त मीनू और छोटॉन के बीच भी टेंशन देखने को मिल रही है। दोनों की अभी-अभी शादी हुई है और अब दोनों के बीच टकराव हो गया है। इनका रिश्ता क्या टर्न लेता है, ये देखना भी दिलचस्प रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।