स्कूल बस चालक के विरुद्ध तहरीर देकर ग्रामीणों की कार्रवाई की मांग
Shamli News - स्कूल बस के चालक ने बाइक सवार ग्रामीण प्रवेश और हरदीप को टक्कर मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने थाने जाकर चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घायलों को गंभीर चोटों के चलते मेरठ रेफर किया गया, जहां उनकी...

बाइक सवार ग्रामीण को स्कूल बस के चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। घटना के संबंध में घायल ग्रामीण के परिजनों के साथ ग्रामीणों ने थाने जाकर पुलिस को स्कूल बस चालक के विरुद्ध देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना क्षेत्र के गांव जसाला निवासी प्रवेश, हरदीप शहीद कई ग्रामीण थाने पहुंचे। उन्होंने पुलिस को तहरीर देते बताया कि सुबह किसी काम से काँधला जा रहा थे। जब किवाना मोड़ पर पहुँचे तो काँधला बस स्टैंड की ओर से आर्य वैदिक कन्या इण्टर कॉलिज किवाना की बस चालक ने लापरवाही तेजी ओर उतावलेपन से बस को चलाते हुए रोड क्रोस किवाने की ओर मुड़ते हुए लापरवाही से प्रवेश पुत्र ब्रजपाल, हरदीप चौहान पुत्र प्रवेश की बाईक को टक्कर मार दी। जिससे प्रवेश व हरदीप गम्भीर रूप से घायल हो गयें। ग्रामीणों ने सरकारी एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को सरकारी अस्पताल काँधला भेज दिया। जहाँ पर गम्भीर हालत देखते हुए सरकारी अस्पताल शामली रेफर कर दिया गया। लेकिन गंभीर हालत के चलते घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया। घायल को मेरठ में आईसीयू में भर्ती कराया गया। अभी भी घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने थाने जाकर पुलिस को मामले में कार्रवाई करते हुए चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।