New Agricultural Initiatives for Farmers in Bulandshahr Subsidies for Strawberry and Dragon Fruit Cultivation ड्रैगन व स्ट्रोबरी की खेती से माला माल होंगे किसान, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsNew Agricultural Initiatives for Farmers in Bulandshahr Subsidies for Strawberry and Dragon Fruit Cultivation

ड्रैगन व स्ट्रोबरी की खेती से माला माल होंगे किसान

Bulandsehar News - -उद्यान विभाग कराएगा जिले में विभिन्न फसलों की खेती, कार्य योजना हुई तैयारड्रैगन व स्ट्रोबरी की खेती माला माल होंगे किसानड्रैगन व स्ट्रोबरी की खेती मा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
ड्रैगन व स्ट्रोबरी की खेती से माला माल होंगे किसान

कृषि प्रधान जिले में अब किसानों को उद्यान विभाग नई-नई खेती से जोड़ने जा रहा है। मुख्य रूप से स्ट्रोबरी एवं ड्रैगन फूट की खेती जिले में कराई जाएगी। करीब दस करोड़ रुपये की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी जाएगी और वहां से बजट आने के बाद विभागीय अफसर किसानों से आवेदन लेकर इस खेती को कराएंगे। नए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए इस खेती की कार्य योजना बनाकर शासन को भेजी गई है। बजट आने के बाद विभाग किसानों से से अनुदान पर इस खेती को कराएगा। जिला उद्यान अधिकारी जगदीश सिंह ने बताया कि बुलंदशहर एक कृषि प्रधान जिला है और इसमें विभिन्न प्रकार की खेती कराई जाती है। किसानों को बागबानी की खेती से जोड़ने के लिए बड़े स्तर पर प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इसमें ड्रैगन फ्रूट, स्ट्रोबरी, आम, अमरूद और शाकभाजी की खेती कराई जाएगी। इसके लिए अलग-अलग फसलों के हेक्टेयर बनाए जाएंगे और किसानों से खेती कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि किसानों को बागबानी फसलों से जोड़ना विभााग का मुख्य कार्य है।

----

खेती पर मिलेगा किसानों को अनुदान

जिले में किसानों को उद्यान विभाग खेती पर अनुदान भी देगा। इसमें 40 फीसदी सब्सीडी भी दी जाएगी। डीएचओ जगदीश सिंह ने बताया कि शासन को दस करोड़ के आस-पास के बजट की कार्य योजना बनाकर भेजी जाएगी। मौजूदा समय में किसान ड्रैगन, स्ट्रॉबरी, आम, अमरूद सहित शाकभाजी की खेती कर रहे हैं तो अब इसमें किसानों को अनुदान भी दिया जाएगा। किसानों को खेती के लिए जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शासन के आदेश पर कार्य योजना तैयार की गई है। विभाग की गाइड लाइन के अनुसार किसानों को अनुदान दिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।