DIG Kalandidhi Naithani Calls for Serious Action on Crimes Against Women and Children in Meerut Range महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में गंभीरता से करे कार्रवाई: डीआईजी, Bulandsehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBulandsehar NewsDIG Kalandidhi Naithani Calls for Serious Action on Crimes Against Women and Children in Meerut Range

महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में गंभीरता से करे कार्रवाई: डीआईजी

Bulandsehar News - बुलंदशहर, संवाददाता। मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि महिला एवं बच्चो से संबंधित अपराधों में गंभीरता से कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही परिवा

Newswrap हिन्दुस्तान, बुलंदशहरFri, 25 April 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on
महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में गंभीरता से करे कार्रवाई: डीआईजी

मेरठ रेंज के डीआईजी कलानिधि नैथानी ने कहा कि महिला एवं बच्चो से संबंधित अपराधों में गंभीरता से कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही परिवार परामर्श केन्द्र पर काउन्सिलिंग मे जल्द तारीख दी जाये, ताकि केसों का समय से निस्तारण हो सके। बुधवार को डीआईजी कलानिधि नैथानी ने बुलंदशहर पहुंचकर शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ट, महिला सहायता प्रकोष्ठ, आईजीआरएस आदि का निरीक्षण किया। डीआईजी ने कहा कि आगामी परशुराम जयन्ती पर कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पर्याप्त फोर्स डिपलॉयमैन्ट कर सतर्क दृष्टि रखी जाए। परिवार परामर्श केन्द्र पर काउन्सिलिंग मे जल्द की तारीख दी जाये। महिला एवं बच्चो से सम्बंधित अपराधों में गम्भीरता से त्वरित कार्यवाही की जाए। महिला सम्बन्धित अपराधो का अभिलेखीकरण कर डाटाबेस तैयार करे। विवेचनाओं की नियमित समीक्षा हो। डीआईजी ने वार्षिक निरीक्षण के दौरान शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ट, महिला सहायता प्रकोष्ठ, आईजीआरएस शाखाओ का निरीक्षण कर कार्यो की समीक्षा की। इसके बाद राजपत्रित अधिकारियो के साथ गोष्ठी कर पुलिस लाईन स्थित रिक्रूट आरक्षी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, एसपी सिटी शंकर प्रसाद ,एसपी देहात डा. तेजवीर सिहं, एसपी क्राईम नरेश कुमार, एएसपी रिजुल सहित समस्त क्षेत्राधिकारी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एक ही स्थान पर एक ही जाति के अधिक पुलिसकर्मी नहीं होंगे तैनात

बुलंदशहर। डीआईजी ने कहा कि जिन थाना- कार्यालायो मे एक ही जाति के ज्यादा कर्मी है तो उन्हे बदलकर नियमानुसार नियुक्ति करे। इसके साथ ही जिन कर्मियो की सत्यनिष्ठा रोकी गई है उन कर्मियो को महत्वपूर्ण जगह मे नियुक्त न किया जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।