LSG vs GT Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को चटाई धूल, पूरन-मारक्रम ने दिखाया पराक्रम LSG vs GT Match LIVE Score Updates IPL 2025 26th Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans Match Live Hindi Commentary - cricket news
Hindi Newsक्रिकेटIPL 2025LSG vs GT Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को चटाई धूल, पूरन-मारक्रम ने दिखाया पराक्रम

LSG vs GT Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को चटाई धूल, पूरन-मारक्रम ने दिखाया पराक्रम

LSG vs GT Match Highlights IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच लखनऊ में आईपीएल 2025 का 26वां लीग मैच खेला गया। इसे लखनऊ ने जीता। गुजरात की सीजन में ये दूसरी हार है, जो चार मैचों के बाद आई है।

LSG vs GT Match Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स को चटाई धूल, पूरन-मारक्रम ने दिखाया पराक्रम

Lucknow Super Giants

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sat, 12 Apr 2025 07:29 PM
हमें फॉलो करें

LSG vs GT Match Highlights IPL 2025: लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से जीता। निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम ने अपना पराक्रम दिखाया और टीम को जीत दिलाई। दोनों ने दमदार अर्धशतक जड़े। हालांकि, मैच आखिरी ओवर तक गया, लेकिन नतीजा तीसरी गेंद पर ही निकल आया, क्योंकि 6 रनों की दरकार आखिरी ओवर में थी, जिसे साई किशोर ने फेंका।

इस मुकाबले में लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, उनका ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि गुजरात को इस मैच में अच्छी शुरुआत मिली। स्कोर 100 के पार हो गया था, लेकिन कोई विकेट नहीं गिरा था। हालांकि, बीच में कुछ विकेट मिले और थोड़ी सी रनों पर लगाम लगी। बावजूद इसके अच्छे स्कोर तक गुजरात पहुंचने में सफल रही। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने अर्धशतक जड़े। रवि बिश्नोई और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट निकाले। हालांकि, निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम के तूफानी अर्धशतकों के दम पर लखनऊ ने इस मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया।

GT 180/6 (20)

LSG 186/4 (19.3)

12 Apr 2025, 07:29:42 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ को बदोनी ने दिलाई जीत

लखनऊ सुपर जायंट्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 6 रन चाहिए थे। पहली गेंद पर अब्दुल समद ने साई किशोर के खिलाफ एक रन लिया, लेकिन अगली गेंद पर आयुष बदोनी ने चौका और फिर छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई।

12 Apr 2025, 07:18:51 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: डेविड मिलर हुए बोल्ड

19वें ओवर में वॉशिंगटन सुंदर ने डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड कर दिया और लखनऊ सुपर जायंट्स को चौथा झटका दिया। हालांकि, अब शायद बहुत देर हो चुकी है, क्योंकि 8 गेंदों में अब सात रन लखनऊ को जीत के लिए चाहिए और हाथ में 6 विकेट हैं।

12 Apr 2025, 07:17:57 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: जीत के करीब लखनऊ

लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के करीब है। आखिरी दो ओवरों में टीम को जीत के लिए 9 रनों की दरकार है।

12 Apr 2025, 07:04:54 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: थम गया पूरन का तूफान

निकोलस पूरन को राशिद खान ने अपना शिकार बनाया, जो मैच में उनका पहला विकेट था। निकोलस पूरन ने एक चौके और सात छक्कों की मदद से तब तक 34 गेंदों में 61 रन बना लिए थे। इस तरह गुजरात को तीसरी सफलता मिली।

12 Apr 2025, 07:02:52 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ का स्कोर 150 के पार

181 रनों के जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स का स्कोर 15 ओवर में ही 150 के पार हो गया। 2 विकेट ही अभी गुजरात को मिले हैं। जीत के करीब अब लखनऊ की टीम है।

12 Apr 2025, 06:49:12 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: निकोलस पूरन का तूफानी अर्धशतक

निकोलस पूरन ने सीजन का एक और अर्धशतक जड़ा। वे 23 गेंदों में एक चौके और 6 छक्कों की मदद से अर्धशतक तक पहुंचने में सफल रहे। 217 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से उन्होंने अर्धशतक जड़ा।

12 Apr 2025, 06:41:58 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: मारक्रम बने प्रसिद्ध कृष्णा का शिकार

प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरी सफलता गुजरात को दिलाई। उन्होंने एडेन मारक्रम को 58 रनों के स्कोर पर चलता किया। अभी भी गुजरात को मैच में बने रहने के लिए कुछ और विकेट निकालने होंगे।

12 Apr 2025, 06:34:19 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: साई किशोर ने लुटाए 24 रन

साई किशोर गुजरात के लिए 10वां ओवर फेंकने आए, लेकिन इसमें उन्होंने 24 रन खर्च किए। निकोलस पूरन और एडेन मारक्रम उन पर बरस पड़े।

12 Apr 2025, 06:33:19 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: मारक्रम ने ठोकी फिफ्टी, स्कोर 110 के पार

एडेन मारक्रम ने तूफानी अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने महज 26 गेंदों में 192 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 8 चौके और 1 छक्के की मदद से अपना दूसरा अर्धशतक इस सीजन का पूरा किया। लखनऊ का स्कोर भी 100 के पार हो गया है। 10 ओवर का खेल हो चुका है। 181 के जवाब में LSG 114/1 है।

12 Apr 2025, 06:20:19 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: पंत हुए आउट, गुजरात को पहली सफलता

प्रसिद्ध कृष्णा ने गुजरात टाइटन्स को पहली सफलता दिलाई। उन्होंने विपक्षी टीम के कप्तान ऋषभ पंत को 21 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। वे 18 गेंदों में 21 रन बनाए।

12 Apr 2025, 06:12:31 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: पावरप्ले को लखनऊ ने भुनाया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने पावरप्ले में अपनी ताकत दिखाई और बिना विकेट खोए 61 रन बनाए। ऋषभ पंत मिचेल मार्श की जगह ओपन करने आए और एडेन मारक्रम का अच्छा साथ दिया। हालांकि, करीब चार मौके गुजरात ने गंवाए भी।

12 Apr 2025, 06:07:17 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: तीन जीवनदान लखनऊ को

लखनऊ की टीम के बल्लेबाजों को अब तक तीन जीवनदान मिल गए हैं। स्कोर 50 के करीब पहुंच गया है। पावरप्ले का आखिरी ओवर बाकी है।

12 Apr 2025, 06:00:23 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: तीसरे ओवर में छूटा पंत का कैच

जोस बटलर ने तीसरे ओवर में ऋषभ पंत का कैच छोड़ दिया। ये कैच गुजरात को भारी पड़ सकता है। 4 ओवर के बाद लखनऊ का स्कोर 181 रनों के जवाब में बिना किसी नुकसान के 37 रन है।

12 Apr 2025, 05:52:32 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ की पारी का हुआ आगाज

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ की पारी का आगाज हो गया है। ऋषभ पंत और एडेन मार्करम लक्ष्य का पीछा करने उतरे हैं। एलएसजी ने शुरुआती दो ओवर में 8 रन जोड़े हैं। पंत 2 और मार्करम 6 रन बना चुके हैं।

12 Apr 2025, 05:23:31 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: गुजरात ने बनाए 180 रन

गुजरात टाइटन्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 6 विकेट खोकर 180 रन बनाए। हालांकि, पहले 12 ओवर में टीम 120 रनों तक पहुंच गई थी, लेकिन अगले 8 ओवरों में सिर्फ 60 रन टीम ने बनाए। इस तरह लखनऊ ने एक कमबैक किया।

12 Apr 2025, 05:16:47 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: शार्दुल को भी मिली सफलता

शार्दुल ठाकुर ने आखिरी ओवर में खतरनाक दिख रहे शेरफन रदरफोर्ड को आउट कर दिया। इस तरह पांचवां विकेट गुजरात का मिला।

12 Apr 2025, 04:56:37 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: दिग्वेश राठी को भी मिला विकेट

दिग्वेश राठी ने जोस बटलर को चलता किया, जो खतरनाक बल्लेबाजी करने के मूड में थे। इस तरह लखनऊ को चौथी सफलता मिली।

12 Apr 2025, 04:44:32 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: बिश्नोई ने कराई लखनऊ की वापसी

रवि बिश्नोई ने एक ही ओवर में दो विकेट झटककर लखनऊ सुपर जायंट्स की वापसी कराई। लखनऊ के लिए तीसरा विकेट भी बिश्नोई ने चटकाया। उन्होंने वॉशिंगटन सुंदर को पवेलियन भेजा।

12 Apr 2025, 04:41:17 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: साई सुदर्शन बने बिश्नोई का शिकार

साई सुदर्शन को रवि बिश्नोई ने पवेलियन भेजा, लेकिन तब तक टीम को अच्छी शुरुआत मिल चुकी थी। सुदर्शन ने 37 गेंदों में 56 रन बनाए।

12 Apr 2025, 04:32:37 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: शुभमन गिल हुए आउट, लखनऊ को पहली सफलता मिली

शुभमन गिल के तौर पर गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट गिरा, लेकिन तब तक वे अपनी टीम को दमदार शुरुआत दिला चुके थे। उन्होंने 6 चौके और एक छक्के की मदद से 38 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली। उनको आवेश खान ने एडेन मारक्रम के हाथों कैच आउट कराया।

12 Apr 2025, 04:26:31 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: सुदर्शन की सुंदर फिफ्टी

गिल ने 31 और साई सुदर्शन ने 32 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का जड़ा। उनका स्ट्राइक रेट 159 से ज्यादा का था।

12 Apr 2025, 04:20:49 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: गुजरात का स्कोर 100 के पार

गुजरात टाइटन्स का स्कोर 100 के पार हो गया है। आधी पारी समाप्त हो गई है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल अभी भी नाबाद हैं।

12 Apr 2025, 04:15:09 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: गिल ने ठोकी फिफ्टी

शुभमन गिल ने 31 गेंदों में 5 चौके और एक छक्के की मदद से अपना सीजन का दूसरा अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनका स्ट्राइकरेट 161 से ज्यादा का था।

12 Apr 2025, 04:13:44 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ ने लगाया विकेट के लिए पूरा जोर

लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुजरात टाइटन्स का पहला विकेट निकालने के लिए पूरा जोर लगा दिया। हालांकि, विकेट अभी तक नहीं मिला है। 8 ओवर के बाद स्कोर 81/0 है।

12 Apr 2025, 03:58:40 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: पावरप्ले को गुजरात ने भुनाया।

गुजरात टाइटन्स ने पावरप्ले को भुना लिया। लखनऊ की टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी, लेकिन ये फैसला सही साबित नहीं हुआ। साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने बिना विकेट खोए पहले 6 ओवर में 54 जोड़े लिए।

12 Apr 2025, 03:42:41 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: पहले दो ओवर में बने 19 रन

शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने पहले दो ओवर में 19 रन बटोरे हैं। हालांकि, पहले ओवर में सिर्फ 6 रन ही शार्दुल ठाकुर ने दिए थे, जिसमें चौका पहली गेंद पर गया था।

12 Apr 2025, 03:32:54 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: गुजरात की बल्लेबाजी शुरू, सुदर्शन-गिल क्रीज पर

गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। साई सुदर्शन और शुभमन गिल क्रीज पर हैं। शार्दुल ठाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए पहला ओवर लेकर आए। उनके ओवर की पहली गेंद पर सुदर्शन ने चौका जड़ा।

12 Apr 2025, 03:09:58 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ सुपर जायंट्स: एडेन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान और रवि बिश्नोई

शुभमन गिलः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर और मोहम्मद सिराज

12 Apr 2025, 03:06:31 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ ने जीता, दोनों टीमों में हुए बदलाव

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। एलएसजी और जीटी दोनों ने एक-एक बदलाव किया है। एलएसजी को मिचेल मार्श को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना पड़ा है। उनकी बेटी ठीक नहीं है। उनकी जगह हिम्मत सिंह खेल रहे हैं। वॉशिंगटन सुंदर जीटी की प्लेइंग इलेवन में आए हैं।

12 Apr 2025, 02:50:57 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: कुछ ही देर में होगा टॉस

लखनऊ वर्सेस गुजरात मैच में टॉस कुछ ही देर में होगा। ऋषभ पंत के सामने आज रन बनाने की चुनौती भी होगी। वे इस सीजन अब तक फेल रहे हैं। पिछले मैच में तो बल्लेबाजी करने तक नहीं आए।

12 Apr 2025, 02:14:01 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: गुजरात टाइटन्स के दो खिलाड़ी उपलब्ध नहीं

गुजरात टाइटन्स के दो खिलाड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच के लिए उपलब्ध नहीं हैं। इनमें एक नाम कगिसो रबाडा का है, जबकि दूसरा नाम ग्लेन फिलिप्स का है। रबाडा निजी कारणों के चलते घर लौट गए हैं, जबकि चोट के कारण फिलिप्स आईपीएल 2025 से ही बाहर हो गए हैं।

12 Apr 2025, 02:02:43 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ और गुजरात की संभावित टीमें

लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग 12: मिचेल मार्श, एडेन मार्क्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, अवेश खान, दिग्वेश राठी और रवि बिश्नोई

गुजरात टाइटन्स की संभावित प्लेइंग 12: साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा और कुलवंत खेजरोलिया/वॉशिंगटन सुंदर

12 Apr 2025, 01:17:28 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: 3 बजे होगा टॉस

आज आईपीएल में डबल हेडर है और ये दिन का पहला मुकाबला है। ऐसे में लखनऊ सुपर जायंट्स वर्सेस गुजरात टाइटन्स मैच दोपहर साढ़े 3 बजे से शुरू होगा, जबकि टॉस 3 बजे फेंका जाएगा।

12 Apr 2025, 12:55:09 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: लखनऊ जीती है सिर्फ एक मैच

LSG vs GT Head to Head की बात करें तो अभी दोनों टीमों को आईपीएल खेले 3-3 साल हुए हैं। इन तीन सालों में पांच बार दोनों का आमना-सामना हुआ है, जिनमें से 4 मुकाबले जीटी ने जीते हैं और एक मैच में लखनऊ को जीत मिली है। लखनऊ ने एकमात्र मैच पिछले सीजन जीता था, जब इसी मैदान पर टीम ने 163 रनों को डिफेंड किया था।

12 Apr 2025, 12:38:13 PM IST

LSG vs GT LIVE Score: आज लखनऊ और गुजरात की टक्कर

लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स के बीच आज लखनऊ में मुकाबला होना है। दोनों टीमें जीत के रथ पर सवार हैं। देखना ये होगा कि कौन बाजी मारता है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, LSG vs DC, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |