स्कूटी रपटने से राजस्थान के पर्यटक की मौत
गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक स्कूटी दुर्घटना में राजस्थान निवासी पर्यटक गजेन्द्र सिंह की मौत हो गई। वह देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे, जब उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर रपट गई। गंभीर घायल होने पर...

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार देर सांय को स्कूटी अनियंत्रित होकर रपट गई, जिसमें सवार राजस्थान निवासी पर्यटक की मौत हो गई। जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार को राजस्थान निवासी गजेन्द्र सिंह (37 वर्ष) पुत्र वेद प्रकाश देहरादून से स्कूटी पर सवार होकर उत्तरकाशी के लिए रवाना हुआ। चिन्यालीसौड़ पहुंचने पर स्कूटी दुर्घटनाग्रस्त हो गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिसके बद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर उत्तरकाशी के लिए रेफर कर दिया। जहां जिला अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।