Kapil Sharma Did Not Have The Courtesy To Greet Me Says Mukesh Khanna Whole country Touches My Feet Naya Paida Hua मुकेश ने कपिल पर साधा निशाना, कहा- नया पैदा हुआ, नमस्ते तक नहीं की, दुनिया मेरे पैर छूती है, Bollywood Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडKapil Sharma Did Not Have The Courtesy To Greet Me Says Mukesh Khanna Whole country Touches My Feet Naya Paida Hua

मुकेश ने कपिल पर साधा निशाना, कहा- नया पैदा हुआ, नमस्ते तक नहीं की, दुनिया मेरे पैर छूती है

कपिल शर्मा पर एक बार फिर मुकेश खन्ना ने निशाना साधा है। मुकेश का कहना है कि जहां सब उनके पैर छूते हैं वहीं कपिल जब उनसे मिले तो उन्होंने उन्हें नमस्ते तक नहीं कहा था।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 03:50 PM
share Share
Follow Us on
मुकेश ने कपिल पर साधा निशाना, कहा- नया पैदा हुआ, नमस्ते तक नहीं की, दुनिया मेरे पैर छूती है

मुकेश खन्ना कई बार अपने स्टेटमेंट्स की वजह से सुर्खियों में रहते हैं। वह पहले भी कई बार कपिल शर्मा को लेकर कमेंट कर चुके हैं कि उन्हें उनका शो पसंद नहीं है, लेकिन अब मुकेश ने एक बार फिर कपिल पर निशाना साधा है। उन्होंने बताया कि कैसे जहां सब उनके पैर छूते हैं मिलकर वहीं कपिल ने उन्हें ग्रीट भी नहीं किया था।

क्या बोले कपिल को लेकर

मुकेश ने श्रादुल के पॉडकास्ट में कहा, 'मैं किसी को बता रहा था कि क्यों मुझे कपिल शर्मा पसंद नहीं और क्यों मैं उनके शो में नहीं जाता और यह स्टोरी सबकी आंखें खोल देगी कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री काम करती है। एक बार गोल्ड अवॉर्ड्स में मैं गया था और कपिल जो नया-नया पैदा हुआ वह उस समय कॉमेडी सर्कस कर रहा था और उसे भी अवॉर्ड मिलना था। वह आया और मेरे पास बैठा और मुझसे मिला भी नहीं और मेरे मगल में ही बैठा था 20 मिनट तक। जब उसका नाम लिया गया तो वह अवॉर्ड लेने गया और फिर वापस घर चला गया।'

ये भी पढ़ें:रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा के साथ स्क्रीन पर रोमांस करते दिखेंगे कपिल शर्मा

बिग बी और ऋतिक का किस्सा बताया

मुकेश ने आगे कहा, 'मैं अमित जी(अमिताभ बच्चन) से कई बार फ्लाइट में मिला हूं। एक बार मैं लंदन से वापस आ रहा था तो वह भी उसी फ्लाइट में थे। हम एक-दूसरे से कभी मिले नहीं, लेकिन वह जानते हैं कि हम दोनों एक्टर्स हैं इसलिए हमारी बात हुई। वहीं एक बार ऋतिक मेरे साथ एयरपोर्ट पर खड़े थे वह मुझसे मिलने आए और कहा कि इस एयरपोर्ट पर अभी 2 सुपरहीरो खड़े हैं। चाहे आप किसी से कभी मिले ना हो, लेकिन आप फिर भी किसी को इतना बड़ा कॉम्पलीमेंट देते हैं, ऐसे ही है हमारी इंडस्ट्री। लेकिन कपिल शर्मा में शिष्टाचार नहीं है।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।