राजस्थान पर फिर दिखेगा लू का तगड़ा अटैक; ऑरेंज अलर्ट, आज इन जिलों में आंधी बारिश
Rajasthan Weather: राजस्थान में राहत की फुहारों का असर ज्यादा दिन नहीं चलने वाला। मौसम विभाग ने राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में एकबार फिर भीषण लू चलने की चेतावनी जारी की है।
Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, जयपुरSat, 12 April 2025 03:26 PM

राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आंधी और बारिश से तापमान में काफी गिरावट देखी जा रही है। लेकिन, मौसम विभाग की मानें तो राजस्थान में एकबार फिर लू कहर बरपाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, रविवार से पूरे राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो 15 अप्रैल तक तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 14 अप्रैल से पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में लू चलने की संभावना है। 15 और 16 अप्रैल को भीषण लू चलने की संभावना है। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
खबर अपडेट हो रही है।
इलेक्शन रिजल्ट 2024 , झारखंड इलेक्शन रिजल्ट और राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।