‘मैं सिद्धार्थ शुक्ला को वापस लाना चाहूंगी’-एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल ने एक्टर से जुड़ी ये अनजान बातें बताई
- एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल ने सिद्धार्थ शुक्ला को लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने बताया कि कैसे सिद्धार्थ ने एसिड अटैक पीड़िता की मदद की थी। लक्ष्मी ने लिखा अगर भगवान उमुझे एक इच्छा देंगे तो मैं सिद्धार्थ शुक्ला को वापस लाना चाहूंगी।
एसिड अटैक पीड़िता लक्ष्मी अग्रवाल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। एसिड अटैक से पीड़ित लड़कियों की मदद कर रही हैं। उनके इस काम में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से भी लोग मदद कर रहे हैं। अब लक्ष्मी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर सिद्धार्थ शुक्ला को याद किया है। उन्होंने बताया कि कैसे सिद्धार्थ ने भी बिग बॉस 13 का खिताब जीतने के बाद एसिड अटैक पीड़िता की मदद की थी। इसके साथ ही सिद्धार्थ उनसे हर एसिड अटैक पीड़िता की जानकारी लेते थे।
लक्ष्मी अग्रवाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सिद्धार्थ शुक्ला के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “एक ऐसा इंसान जिसके बारे कहना बहुत कम है। कहते है भगवान इंसान के रूप में ही आते है, ये हमारी आखिरी फोटो है।मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि बिग बॉस के दोरान मैं सिद्धार्थ शुक्ला जी से मिली। जब वो बिग बॉस हाउस बाहर आए तब हमारी बात हुई। हम अच्छे दोस्त बन गए। उन्होंने मुझसे मेरे काम के बारे में पूछा मैंने उनको बताया कि मैं एसिड अटैक पीड़िता के लिए काम कर रही हूं। उसी दोरान सरस्वती पर ऐसिड अटैक हुआ था हम फंडरेज़ कर रहे थे। मैंने सिद्धार्थ शुक्ला जी से कहा की आप इसमें कुछ मदत कर सकते है उन्होंने सरस्वती के लिए पैसा जोड़ने में मदत की।”
लक्ष्मी ने आगे लिखा कि उन्होंने सिर्फ पैसा जोड़ने में मदद नहीं कि बल्कि सरस्वती की जान भी बचाई है। कई लोग सही मायने में सोशल मीडिया के जरिए बहुत कुछ कर देते है। कही ना कही सोशल मीडिया सबसे ताकतवर है सबके लिए अगर सही ढंग से इस्तेमाल किया जाए तो। सिद्धार्थ शुक्ला जी ने सिर्फ सोशल मीडिया तक नही रखा उन्होंने आगे भी अपनी भूमिका निभाई है। उन्होंने मुझसे कहा लक्ष्मी, ‘सरस्वती का अपडेट मुझे देते रहना’। अब जब तक सरस्वती अपने पैरों पर खड़ी हुई तब तक वो चले गए हम सबको छोड़कर। उस वक्त बहुत टूटा हुआ फील हो रहा था। आज जब भी मैं जब शेल्टर होम देखती हूं तो बार-बार सिद्धार्थ शुक्ला जी की वो बातें, उनका चेहरा मेरे सामने होता है। दुख इस बात का है कि दूसरों को जीवन देने वाला खुद इस दुनिया से क्यों चला जाता है। कुछ लोगों को सच में आप जैसे लोगों की जरूरत है, जिनका कोई नही होता और आप जैसे लोग बिना रिश्ते के ऐसा रिशता बना लेते है, जिसका कोई नाम नही होता बस उस रिश्ते में प्यार और विश्वास होता है। मुझसे भगवान आकर पूछे लक्ष्मी आपको मै एक इच्छा देना चाहत हूं तो मैं सिद्धार्थ शुक्ला जी को वापस लाना चाहूंग और मै यही विनती करूंगी आप सबसे जीवन में किसी की मदत करने का मौका मिले तो जरूर करिएगा।”