Massive Fire in Saadatganj Slum Destroys 40 Shanties Cylinder Explosions Reported अब सआदतगंज थाने के पीछे झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ियां राख, सिलेंडर विस्फोट से धमाके, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMassive Fire in Saadatganj Slum Destroys 40 Shanties Cylinder Explosions Reported

अब सआदतगंज थाने के पीछे झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ियां राख, सिलेंडर विस्फोट से धमाके

Lucknow News - नोट : फोटो है - एलडीए कॉलोनी के पीछे खाली प्लाट में बनी थी

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 24 April 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on
अब सआदतगंज थाने के पीछे झुग्गी बस्ती में लगी आग, 40 झोपड़ियां राख, सिलेंडर विस्फोट से धमाके

केसरीखेड़ा ओशो नगर में मंगलवार देर रात लगी आग अभी पूरी तरह से धधकना बंद भी नहीं हुई थी कि गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे सआदतगंज थाने के पीछे झुग्गी बस्ती में आग लग गई। देखते-देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बस्ती में रखे सिलेंडर ताबड़तोड़ धमाकों के साथ फटे। इससे आग और विकराल हो गई। आग से 40 झोपड़ियां जल गई। अग्निशमन विभाग ने 10 दमकल की मदद से पांच घंटे में आग पर काबू पा लिया। छह ठेकेदार प्रति झुग्गी 1200 रुपये वसूल रहे थे। सआदतगंज थाने के पीछे एलडीए कॉलोनी में खाली पड़ी जमीन पर सालों से करीब 50 झोपड़पट्टी बनी हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक ठेकेदार रानी, राजेश, चंद्रिका प्रसाद, साबिर और जूही और रामू ने प्लाट में झुग्गियां बसा रखी थी। गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक झुग्गी में आग लग गई। बस्ती में चीख पुकार मच गई। यहां रहने वाले संतोष, शंकर अमन, जगदीश, रामऔतार, सुनीता समेत अन्य लोग दौड़े। पानी फेंककर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बेकाबू होते देख दमकल को सूचना दी। चौक एफएसओ पुष्पेंद्र यादव और आलमबाग के डीपी सिंह दमकल लेकर कर्मियों के साथ पहुंचे। इस बीच आग और भयावह हो चुकी थी। झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडर में ताबड़तोड़ धमाकों के साथ विस्फोट हो रहे थे। दमकल कर्मियों ने करीब दो दर्जन गाड़ियों की मदद से चारों ओप से घेरकर फायर फाइटिंग शुरू की। करीब पांच घंटे में दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। इंस्पेक्टर बाजारखाला ब्रजेश सिंह ने बताया कि आग की चपेट में आने से करीब 40 झोपड़ियां जलीं हैं। आग के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है। जांच की जा रही है।

ठेकेदार बिजली समेत प्रति झुग्गी वसूलते हैं 1200 रुपये :

स्थानीय लोगों और झुग्गी में रहने वालों ने बताया कि वह ठेकेदार को प्रति झुग्गी के हिसाब से 1200 रुपया महीना किराया देते हैं। इसी किराए में ही बिजली का बिल भी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली अवैध रूप से लोग जलाते हैं। हालांकि पुलिस ने अभी इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की।

आग लगाने का आरोप :

वहीं, झुग्गी बसाने वाली रानी और राजेश का आरोप है कि झुग्गी बस्ती के पीछे कूड़े का बड़ा ढेर है। साजिशन आग लगाई गई है। दोपहर किसी ने कूड़े के ढेर में आग लगाई। आग फैल गई और चपेट में आने से झुग्गियां जलने लगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।