बंदरों के हमले से व्यापारी की छत से गिरकर मौत
Chitrakoot News - चित्रकूट। संवाददाता राजापुर कस्बे के एकलव्य नगर में बंदरों के हमले के दौरान व्यापारी

चित्रकूट। संवाददाता राजापुर कस्बे के एकलव्य नगर में बंदरों के हमले के दौरान व्यापारी छत से नीचे गिर गया। परिजनों ने उसे सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद मृत घोषित कर दिया।
एकलव्य नगर निवासी 65 वर्षीय व्यापारी मैकूलाल किराने की दुकान करते है। वह गुरुवार की दोपहर में दुकान से खाना खाने घर आए थे। शाम करीब साढ़े चार बजे बंदरों का झुंड घर के भीतर घुस आया। झुंड को भगाते हुए मैकूलाल छत पर पहुंच गए। अचानक बंदरों के झुंड ने पलटकर उन पर हमला बोल दिया। जिससे खुद को बचाने के लिए भागने के दौरान मैकूलाल छत से नीचे गिरकर घायल हो गए। परिजनों ने उनको सीएचसी पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने देखने के बाद उनको मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।