हत्यारोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी आवास पहुंचे ग्रामीण
Azamgarh News - आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर में एक युवक संतोष कुमार की मारपीट के बाद मौत हो गई। ग्रामीणों ने एसपी आवास पर पहुंचकर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। संतोष का पड़ोसी से पुरानी रंजिश थी और...
आजमगढ़, संवाददाता। सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर में मारपीट में घायल युवक की मौत से आक्रोशित ग्रामीण शनिवार को एसपी आवास पहुंच गए। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मारपीट में घायल युवक की बुधवार को मौत हो गई थी। सिधारी पुलिस ने आश्वासन देकर लोगों को शांत कराया।
सिधारी थाना क्षेत्र के जाफरपुर गांव निवासी संतोष कुमार का उसके पड़ोसी से पुरानी रंजिश चल रही थी। 30 मार्च को हुई मारपीट में संतोष घायल हो गए थे। उपचार के दौरान बुधवार को मंडलीय अस्पताल में उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के तीन दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। जिससे परिजनों सहित गांव के लोग आक्रोशित हैं। कार्रवाई की मांग को लेकर शनिवार को ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे। जानकारी होते ही सिधारी थाना की पुलिस पहुंची। कार्रवाई का आश्वासन दिया। सिधारी थानाध्यक्ष शशि चंद चौधरी ने बताया कि एक आरोपी सुरेश को शुक्रवार को हरबंशपुर तिराहे से गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।