एस्ट्रोलॉजर ने बताया कब होगी करण कुंद्रा की शादी, बोलीं- 25 मई के बाद...
- लाफ्टर शेफ्स पर एस्ट्रोलॉजर ने करण कुंद्रा की शादी का वक्त प्रिडिक्ट की है। करण शादी की बात सुनकर काफी उत्साहित नजर आते हैं। करण कुंद्रा लंबे वक्स से टीवी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश को डेट कर रहे हैं।

कलर्स का रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। अब इस शो के सीजन 2 में पुराने कंटेस्टेंट्स की वापसी हुई है। जिन सदस्यों की वापसी हुई है, उनमें से एक हैं करण कुंद्रा। शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है। नए प्रोमो में देखने को मिला कि एस्ट्रोलॉजर साक्षी ठाकुर शो पर करण कुंद्रा की शादी का समय प्रिडिक्ट करेंगी। शादी की बात सुनकर करण कुंद्रा उत्साहित नजर आते हैं। वहीं, कृष्णा अभिषेक उसपर मजेदार कमेंट करते हैं। वो कहती हैं कि 25 मई के बाद ग्रहों की जो स्थिति बन रही है। उसके बाद सवा साल के अंदर शादी होकर रहेगी।
करण के जीवन में आनेवाला है बड़ा बदलाव
शो के प्रोमो में देखने को मिला कि साक्षी कहती हैं कि करण के जीवन में बहुत ड्रमैटिक बदलाव आनेवाला है। इसपर कृष्णा कहते हैं मतलब इसकी जिंदगी के तेजस्वनी लगने वाले हैं। इसके बाद कृष्णा साक्षी से पूछते हैं कि इसकी शादी का क्या योग है?
कब होगी करण की शादी?
साक्षी कृष्णा के सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं 25 मई के बाद जो ग्रहों की स्थिति बदलने वाली है, वो आपको शादी करवा कर ही जाएंगे, सवा साल के अंदर-अंदर। इसपर कृष्णा कहते हैं कि इसका मतलब शो पर दो शादियां और दो बच्चे होने वाले हैं। इसपर करण कहते हैं आप मेरी शादी करवाओ, मैं तीसरा बच्चा भी कर दूंगा, कोई टेंशन नहीं है।
बता दें, करण ने शुक्रवार को ही अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट लिखकर इस बात पर नाराजगी जताई कि सोशल मीडिया और टैबलॉयड्स में बार-बार उनकी शादी और सगाई को लेकर चर्चा की जा रही है। बता दें, करण कुंद्रा और तेजस्वी के प्यार की शुरुआत बिग बॉस के घर में हुई थी। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद से ही तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक दूसरे को डेट कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।