Karan Kundrra Angry On Claims Marriage Engagement Tejasswi Prakash says ab jayda ho raha hai तेजस्वी प्रकाश संग सगाई और शादी की चर्चा सुन भड़के करण कुंद्रा, बोले- अब ज्यादा हो रहा है, Tv Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़टीवीKaran Kundrra Angry On Claims Marriage Engagement Tejasswi Prakash says ab jayda ho raha hai

तेजस्वी प्रकाश संग सगाई और शादी की चर्चा सुन भड़के करण कुंद्रा, बोले- अब ज्यादा हो रहा है

  • टीवी एक्टर करण कुंद्रा इन दिनों अपनी गर्लफ्रेंड तेजस्वी प्रकाश के साथ दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। कपल की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरें वायरल हो रही हैं। अब इन चर्चाओं पर करण कुंद्रा ने नाराजगी जताई है।

Harshita Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 09:51 AM
share Share
Follow Us on
तेजस्वी प्रकाश संग सगाई और शादी की चर्चा सुन भड़के करण कुंद्रा, बोले- अब ज्यादा हो रहा है

टीवी एक्टर करण कुंद्रा और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। टीवी का ये क्यूट कपल इन दिनों दुबई में छुट्टियां मना रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें शेयर कर रहे हैं। वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की शादी और सगाई को लेकर कई खबरें वायरल हो रही हैं। दावा किया जा रहा है कि करण कुंद्रा और तेजस्वी जल्द ही शादी करने वाले हैं। हालांकि, अब इन खबरों पर करण कुंद्रा ने नाराजगी जताई है।

किस बात पर नाराज हुए करण कुंद्रा?

करण कुंद्रा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा- डियर न्यू ऐज टैब्लॉइड्स मैं इस बात से तंग आ चुका हूं कि आप इस साल या अगले साल मेरी शादी करवा देंगे, किसी रियलिटी शो में मेरी सगाई की घोषणा कर देंगे, सिर्फ इसलिए कि हम दुबई में हैं। मैं समझता हूं कि इससे आपको कई नंबर्स मिलते हैं और आजकल ये उसी के बारे में, लेकिन आपमें से कई लोगों के लिए मैं और मेरे एजेंट बस एक फोन कॉल की दूरी पर हैं...आप कॉल करके कंफर्म क्यों नहीं करते हैं? अभी थोड़ा ज्यादा हो रहा है नहीं? मेरी शादी/ सगाई/रोका/बच्चा/ब्रेकअप/ मिडलाइफ क्राइसेज मैं खुद ऐलान कर लूं प्लीज। आपसे प्यार और इंगेजमेंट हमेशा।"

दुबई में हैं करण और तेजस्वी

करण कुंद्रा ने शुक्रवार को तेजस्वी संग अपनी कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। ये तस्वीरें दुबई की हैं। इन तस्वीरों के साथ करण कुंद्रा ने लिखा- "सब एआई है, हम नागपुर में हैं।"

बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश की लव स्टोरी बिग बॉस 15 के घर में शुरू हुई थी। दोनों एक ही सीजन में घर के अंदर थे। दोनों के बीच बॉन्डिंग दर्शकों को खूब पसंद आई थी। उसी वक्त से तेजस्वी और करण एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों एक दूसरे के परिवार से मिल चुके हैं। करण और तेजस्वी सोशल मीडिया पर अक्सर एक दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते रहते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।