39000 government job posts will be filled in jharkhand jssc issued calender झारखंड में 39 हजार पदों पर होगी भर्ती, JSSC ने जारी किया कैलेंडर, Jharkhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsझारखंड न्यूज़39000 government job posts will be filled in jharkhand jssc issued calender

झारखंड में 39 हजार पदों पर होगी भर्ती, JSSC ने जारी किया कैलेंडर

  • झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शुक्रवार को वर्ष 2025-26 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें कुल 38,988 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन, परीक्षा और रिजल्ट की तारीख जारी की गई हैं। कैलेंडर में कुल 13 प्रतियोगी परीक्षा शामिल हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, रांचीSun, 13 April 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
झारखंड में 39 हजार पदों पर होगी भर्ती, JSSC ने जारी किया कैलेंडर

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने शुक्रवार को वर्ष 2025-26 में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं का संभावित कैलेंडर जारी कर दिया। इसमें कुल 38,988 पदों पर नियुक्ति के लिए विज्ञापन प्रकाशन, एग्जाम और उसके रिजल्ट की तारीख जारी की गई हैं। कैलेंडर में कुल 13 प्रतियोगी परीक्षा शामिल हैं, जिसमें महिला पर्यवेक्षिका प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (488 पद) एवं मैट्रिक स्तर प्रतियोगिता परीक्षा 2023 (455 पद) बीते साल सितंबर में हो चुकी है। इनका रिजल्ट क्रमश: मई एवं जुलाई में जारी हो सकती है। वहीं मई-जून में दो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए विज्ञापन जारी होने की उम्मीद है।

पिछले वर्ष अगस्त में हुई झारखंड प्रारंभिक विद्यालय प्रशिक्षित सहायक आचार्य संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र-दो (पंचपरगनिया एवं कुरमाली) और स्नातक प्रशिक्षित सहायक आचार्य के पत्र-चार (उर्दू) की दोबारा परीक्षा जून में होगी। पूर्व में दोनों परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं। रिजल्ट अगस्त से नवंबर तक जारी होंगे। वहीं, इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्य का परिणाम जनवरी में जारी होगा। इंटर प्रशिक्षित सहायक आचार्यों की नियुक्ति अगले वर्ष ही हो पाएगी। बता दें कि दोनों श्रेणी में 26,001 पदों के लिए नियुक्ति होनी है।

उत्पाद सिपाही के 580 पदों के लिए परीक्षा जुलाई में

उत्पाद सिपाही के 580 पदों के लिए झारखंड उत्पाद सिपाही प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जुलाई में होने की संभावना है। नवंबर में परिणाम आएगा। 4,919 आरक्षियों की नियुक्ति के लिए झारखंड आरक्षी प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए गृह विभाग द्वारा शारीरिक दक्षता परीक्षण के बाद सफल अभ्यर्थियों के लिए लिखित परीक्षा होगी। 975 पदों के लिए झारखंड पुलिस अवर निरीक्षक संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए अगले माह विज्ञापन जारी होगा। इस साल अक्तूबर में यह परीक्षा संभावित है, अगले वर्ष जनवरी में परिणाम जारी होगा। झारखंड स्नातक तकनीकी/विशिष्ट) योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2025 के लिए जून में विज्ञापन जारी होगा। कुल 695 पदों के लिए यह परीक्षा इसी वर्ष नवंबर में होगी तथा फरवरी में रिजल्ट आएगा।