RVNL or IRFC expert views on railway Stocks investors can pick this RVNL, IRFC या फिर कोई और रेलवे स्टॉक, कहां दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स?, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़RVNL or IRFC expert views on railway Stocks investors can pick this

RVNL, IRFC या फिर कोई और रेलवे स्टॉक, कहां दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स?

  • Railway PSU Stock: पिछले एक साल के दौरान रेलवे सहित कई अन्य सेक्टर की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। आईआरएफसी, रेल विकास निगम लिमिटेड, रेलटेल, कॉनकॉर्ड और इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर इस समय डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं।

Tarun Pratap Singh मिंटSun, 13 April 2025 10:25 AM
share Share
Follow Us on
RVNL, IRFC या फिर कोई और रेलवे स्टॉक, कहां दांव लगाने की सलाह दे रहे हैं एक्सपर्ट्स?

Railway PSU Stock: पिछले एक साल के दौरान रेलवे सहित कई अन्य सेक्टर की कंपनियों के शेयरों की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है। आईआरएफसी, रेल विकास निगम लिमिटेड, रेलटेल, कॉनकॉर्ड और इरकॉन इंटरनेशनल के शेयर इस समय डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं कि इस समय किस कंपनी पर दांव लगाना सही रहेगा?

करेक्शन के दौर से गुजर रहे हैं स्टॉक

एक्सपर्ट्स के अनुसार मौजूदा समय में ये रेलवे स्टॉक इस समय करेक्शन के दौर से गुजर रहे हैं। ऐसे में कई रेलवे स्टॉक डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि बजट में किसी बड़े रेलवे प्रोजेक्ट का ऐलान नहीं हुआ है। जिसने रेलवे स्टॉक को झकझोर कर रख दिया। लेकिन हाल ही में 4 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान किया है। इन 4 प्रोजेक्ट्स की कीमत 18,658 करोड़ रुपये है।

IRFC vs RVNL vs RailTel कौन सा स्टॉक रहेगा बेहतर?

इन 3 स्टॉक्स के प्रदर्शन को लेकर मेहता इक्विटीज़ के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट (वाइस) प्रशांत तपसे कहते हैं, “बहुत रिस्क ना लेने वाले निवेशकों के लिए आईआरएफसी सबसे बेहतर विकल्प रहेगा। कंपनी का बिजनेस मॉडल सबसे बेहतर है। सरकार की तरफ से मिल रहे सपोर्ट और हाई बिजनेस यील्ड लॉन्ग टर्म के लिए बेहतर रहेगा। वहीं, ऐसे निवेशक जो शॉर्ट टर्म में रिस्क उठा सकते हैं उन्हें लॉन्ग टर्म के लिए रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयरों पर दांव लगाना चाहिए।”

ये भी पढ़ें:2025 में लिस्ट हुए ये 3 IPOs कर रहे हैं निवेशकों को मालामाल, आपके पास है कोई?

IRFC टारगेट प्राइस

लक्ष्मीश्री इंवेस्टमेंट एंड सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अंशुल जैन कहते हैं, “रेलवे पीएसयू स्टॉक बड़ी गिरावट बाद अब रिकवर कर रहा है। बीते 33 हफ्तों में आईआरएफसी के शेयर 52 प्रतिशत गिरा है। लेकिन चार्ट पैटर्न अच्छा बना रहा है। ऐसे में यह स्टॉक 140 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।”

RVNL टारगेट प्राइस

इस स्टॉक के प्रदर्शन को लेकर अंशुल जैन कहते हैं, “33 हफ्ते में रेल विकास निगम लिमिटेड के शेयर 52 प्रतिशत तक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर 388 रुपये के स्तर तक पहुंच सकते हैं।”

ये भी पढ़ें:180% का रिटर्न, अब कंपनी दे रही है 1 शेयर पर 1 शेयर बोनस, रिकॉर्ड डेट तय

रेलटेल शेयर प्राइस

“यह स्टॉक 39 हफ्तों में 56 प्रतिशत गिरा है। मौजूदा समय में स्टॉक 275 रुपये के जोन में दिखा रहा है। शेयर 333 रुपये के लेवल तक जा सकते हैं।” अंशुल जैन कहते हैं कि आईआरएफसी के शेयर दांव लगाने के लिए सबसे बेहतर रहेगा। अन्य की तुलना में आईआरएफसी का ट्रैक सबसे अच्छा रह सकता है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट्स के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों को खरीदने और बेचने की सलाह नहीं देता है।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।