2025 में लिस्ट हुए ये 3 IPOs कर रहे हैं निवेशकों को मालामाल, आपका है किसी पर दांव?
- Multibagger Stock: 2025 का साल शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी मुश्किलों भर रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन 3 कंपनियां ऐसी भी हैं जिनकी लिस्टिंग इस साल हुई है। और उन्होंने शेयर बाजार में शानदार रिटर्न दिया है।

Multibagger Stock: 2025 का साल शेयर बाजार के निवेशकों के लिए काफी मुश्किलों भर रहा है। इस दौरान बड़ी संख्या में कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। लेकिन 3 कंपनियां ऐसी भी हैं जिनकी लिस्टिंग इस साल हुई है। और उन्होंने शेयर बाजार में शानदार रिटर्न दिया है। आइए एक-एक करके जानते हैं इन 3 कंपनियों के विषय में -
1- Fabtech Technologies
कंपनी का आईपीओ 3 जनवरी को खुला था। आईपीओ पर दांव लगाने के लिए निवेशकों के पास 7 जनवरी तक का मौका था। इस आईपीओ का इश्यू प्राइस 85 रुपये था। लिस्टिंग-डे पर कंपनी के शेयर 169.57 तक पहुंच गए। शुक्रवार को कंपनी के शेयरों का भाव बीएसई में 328.25 रुपये के लेवल पर था। यानी इश्यू प्राइस से अभी मौके पर स्टॉक 243 रुपये से अधिक की बढ़त के साथ ट्रेड कर रहा था।
2- Quadrant Future Tek Limited
यह आईपीओ 7 जनवरी 2025 से 9 जनवरी 2025 तक खुला था। कंपनी के आईपीओ का प्राइस बैंड 290 रुपये प्रति शेयर था। आईपीओ की लिस्टिंग 448.75 रुपये पर हुई है। वहीं, शुक्रवार को यह शेयर 505.35 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। मौजूदा समय में स्टॉक इश्यू प्राइस से 215 रुपये अधिक की कीमत पर ट्रेड कर रहा था।
इस इश्यू का साइज 290 करोड़ रुपये का था। कंपनी का आईपीओ 195 गुना से अधिक सब्सक्राइब किया गया था।
3- Indobell Insulations Limited
यह आईपीओ 6 जनवरी को खुला था। कंपनी का आईपीओ 8 जनवरी तक ओपन था। कंपनी के इश्यू का साइज 10.14 करोड़ रुपये का था। इश्यू का प्राइस बैंड 46 रुपये था। कंपनी की लिस्टिंग 91.77 रुपये पर हुई थी। शुक्रवार को यह स्टॉक 138 रुपये के लेवल पर था। यानी प्राइस बैंड से अबतक यह शेयर 92 रुपये की बढ़त बना चुका है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)