woman teacher Get her scooty cleaned by school students in bihar bhagalpur स्कूल में महिला टीचर ने छात्रोंं से साफ करवाई स्कूटी, अब ऐक्शन की तैयारी, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़woman teacher Get her scooty cleaned by school students in bihar bhagalpur

स्कूल में महिला टीचर ने छात्रोंं से साफ करवाई स्कूटी, अब ऐक्शन की तैयारी

  • बताया जा रहा है कि यहां एक महिला शिक्षिका की स्कूटी में कीचड़ लग गया था। जिसके बाद महिला टीचर ने स्कूल के कुछ छात्रों को उनकी स्कूटी साफ करने के लिए कहा। जो कथित वीडियो वायरल हुआ है उसमें कुछ छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूटी साफ करते नजर आ रहे हैं।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 13 April 2025 09:29 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल में महिला टीचर ने छात्रोंं से साफ करवाई स्कूटी, अब ऐक्शन की तैयारी

बिहार के एक स्कूल में हैरान कर देने वाली घटना हुई है। यहां स्कूल की एक शिक्षिका पर आरोप लगा है कि उन्होंने छात्रों से अपनी स्कूटी धुलवाई है। महिला टीचर पर संगीन आरोप लगने के बाद से हड़कंप मच गया है। शिक्षिका द्वारा छात्र से स्कूटी धुलवाने का एक कथित वीडियो भी सामने आया है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, इस वीडियो के सामने आने के बाद अब शिक्षिका पर ऐक्शन की भी तैयारी है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह पूरा मामला भागलपुर के जगदीशपुर प्रखंड के मुखेरिया मध्य विद्यालय का है। बताया जा रहा है कि यहां एक महिला शिक्षिका की स्कूटी में कीचड़ लग गया था। जिसके बाद महिला टीचर ने स्कूल के कुछ छात्रों को उनकी स्कूटी साफ करने के लिए कहा। जो कथित वीडियो वायरल हुआ है उसमें कुछ छात्र स्कूल यूनिफॉर्म में स्कूटी साफ करते नजर आ रहे हैं। महिला टीचर भी उस वक्त वहां खड़ी नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें:बिहार में गला काट कर युवक की हत्या, सिर भी ले भागे अपराधी; हड़कंप
ये भी पढ़ें:पहले रोका फिर बाइक से पीछा कर दवा कारोबारी को गोली मार दी, बिहार में खून खराबा

स्कूल में छात्रों से स्कूटी साफ करवाने पर अब महिला टीचर के पर ऐक्शन की तैयारी भी चल रही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। इस मामले में शिक्षिका से स्पष्टीकरण भी मांगा जाएगा। मामले सही पाए जाने पर महिला टीचर पर कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:पटना में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी का मर्डर, 10 गोलियां मार फरार हुए अपराधी
ये भी पढ़ें:पटना में नाला सफाई के दौरान बड़ा हादसा, मजदूर की चेंबर में डूबकर मौत; हड़कंप