House Fire in Chhotki Bhelwara Village Causes Extensive Damage Due to Short-Circuit शार्ट-सर्किट से पुआल के मचान के बाद घर में लगी आग, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsHouse Fire in Chhotki Bhelwara Village Causes Extensive Damage Due to Short-Circuit

शार्ट-सर्किट से पुआल के मचान के बाद घर में लगी आग

छोटकी भेलवारा गांव में सोमवार को एक घर में आग लग गई, जिससे गृहस्वामी परमेश्वर महतो का सामान जलकर खाक हो गया। आग का कारण शार्ट-सर्किट बताया गया है। आग ने पास के खपरैल मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागTue, 22 April 2025 12:34 AM
share Share
Follow Us on
शार्ट-सर्किट से पुआल के मचान के बाद घर में लगी आग

विष्णुगढ़ प्रतिनिधि। प्रखंड के भेलवारा पंचायत अंतर्गत छोटकी भेलवारा गांव में सोमवार को एक घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे सभी सामान जलकर खाक हो गए। घर परमेश्वर महतो पिता चुरामन महतो का था। घटना का कारण शार्ट-सर्किट होना बताया जा रहा है। बताया जाता है कि घर के बगल में मचान बनाकर पुआल रखा गया था। बिजली के शार्ट-सर्किट की वजह से मचान में आग लग गई। जिससे पुआल धू-धूकर जलने लगा। हो-हल्ला होने पर आसपास के लोग दौड़े और आग को बुझाने में जुट गए। आग की लपटें इतनी तेज थी कि मचान के बगल में बने तीन कमरों के खपरैल मकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिससे घर भी पूरी तरह जल गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने तुरंत इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी। समाचार लिखे जाने तक हजारीबाग से पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग को बुझाने में जुटी थी। गृहस्वामी परमेश्वर महतो ने कहा कि अगलगी में लाखों रूपये के सामान, चावल समेत सभी चीजें जलकर खाक हो गई है। भेलवारा मुखिया लक्ष्मी कुमारी ने आपदा राहत के तहत पीड़ित को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।