Contractor Robbed of Mobile Phones and Cash in Etawah Police Investigation Underway ठेकेदार से झगड़ा कर मोबाइल नगदी छीनी, Farrukhabad-kannauj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsContractor Robbed of Mobile Phones and Cash in Etawah Police Investigation Underway

ठेकेदार से झगड़ा कर मोबाइल नगदी छीनी

Farrukhabad-kannauj News - मोहम्मदाबाद में ठेकेदार संदीप सिंह राठौर से तीन अज्ञात व्यक्तियों ने झगड़ा कर दो मोबाइल और 8000 रुपये छीन लिए। घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई, और जांच शुरू कर दी गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजTue, 22 April 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
ठेकेदार से झगड़ा कर मोबाइल नगदी छीनी

मोहम्मदाबाद । ठेकेदार से झगड़ा कर मोबाइल और नगदी छीन ली गयी। घटना को लेकर पुिलस से िशकायत की गई है। गांव मुडगांव निवासी संदीप सिंह राठौर जनपद इटावा के नुमाइश चौराहे पर मकान बनाकर परिवार सहित रह रहे हैं तथा सड़क निर्माण में ठेकेदारी का काम कर रहे हैं l सोमवार की सुबह 5:30 बजे वह अपने पैतृक गांव मुडगांव से अपनी कार से अपनी साइट धीरपुर चौराहे से नवीगंज मार्ग पर हो रहे सड़क निर्माण का काम देखने जा रहे थे l जैसे ही वह इटावा बरेली हाईवे पर स्थित तकीपुर पुलिया के पास पहुंचे अपनी कार खड़ी करके लघुशंका करने लगे तभी पीछे से आ रही कार पर बैठे तीन अज्ञात व्यक्तियों ने ठेकेदार संदीप सिंह राठौर से झगड़ा कर उसके दो मोबाइल छीन लिए l संदीप सिंह राठौर ने बताया कि मैं लघु शंका कर रहा था उसी समय तीन अज्ञात व्यक्तियों ने आकर हाथापाई शुरू कर दी तथा मेरे दो मोबाइल व 8000 नगद तथा कार की चाबी छीनकर भाग गए l काफी देर बाद मैंने अपनी साइट पर काम कर रहे कर्मचारियों को बुलाया l कर्मचारियों के आने के बाद थाने में घटना की सूचना दी l सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे तथा आस पड़ोस खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों से पूछताछ की l प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में गाड़ी को साइड देने को लेकर झगड़ा सामने आ रहा है l रुपए व मोबाइल छीनने की जांच कर कार्रवाई की जाएगी l

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।