Government Launches Cashless Medical Scheme for Employees Retirees and Dependents स्टेट हेल्थ कार्ड से सरकारी कर्मियों आश्रितों को कैशलेस सुविधा , Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsGovernment Launches Cashless Medical Scheme for Employees Retirees and Dependents

स्टेट हेल्थ कार्ड से सरकारी कर्मियों आश्रितों को कैशलेस सुविधा

Fatehpur News - -विकास भवन में तीन दिवसीय कैंप से बनाया जाएगा कार्ड -विकास भवन में तीन दिवसीय कैंप से बनाया जाएगा कार्ड -विकास भवन में तीन दिवसीय कैंप से बनाया जाएगा कार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरTue, 22 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
स्टेट हेल्थ कार्ड से सरकारी कर्मियों आश्रितों को कैशलेस सुविधा

फतेहपुर। सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्तों व आश्रितों को पांच लाख तक कैशलेस चिकित्सीय सुविधा प्रदान किया जाएगा। योजना का लाभ पाने के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड का होना आवश्यक है। इसके लिए तीन दिवसीय कैंप आयोजित किया जाएगा। जहां से स्टेट हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा। सीएमओ डॉ राजीव नयन गिरी ने बताया कि शासन की संचालित पं. दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत सरकारी सेवकों, सेवानिवृत्त सरकारी सेवकों तथा उनके आश्रितों के कैशलेस चिकित्सीय सुविधा प्रदान किये जाने का प्रावधान है। आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना राजकीय निजी चिकित्सालयों, निजी आबद्ध चिकित्सालयों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष रूपये पाँच लाख तक की कैशलेस चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी।

जबकि सरकारी चिकित्सा संस्थानो चिकित्सालयों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा दी जाएगी। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए लाभार्थी के पास स्टेट हैल्थ कार्ड उपलब्ध जरूरी है। ताकि लाभार्थी की पहचान कर कैशलेस चिकित्सा का लाभ पा सके। कैशलेस चिकित्सीय कार्ड बनाये जाने के लिए विकास भवन के सभागार में 22 से 24 अप्रैल तक सुबह 11 बजे से तीन बजे तक कैंप लगाया जाएगा। दस्तावेजों के साथ स्टेट हैल्थ कार्ड जारी किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।