गुज्जरपुर ईंट भटठे पर दो पक्षो में मारपीट,हथियारो संग वीडियो वायरल
Shamli News - गुज्जरपुर ईंट भट्ठे पर दो टैक्टर चालकों के बीच कहासुनी हुई, जिसके बाद दोनों पक्षों ने लाठीडंडे और बंदूकें निकालीं। इस संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गुज्जरपुर ईंटो के भटठे पर दो टैक्टर चालक पक्षो के मध्य किसी बात को लेकर कहासुनी के बाद बंदूक व लाठीडंडे निकल आये और जमकर मारपीट हुई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है। झिंझाना थानाक्षैत्र के गांव गुज्जरपुर ईेंटो के भटठे पर दो पक्षो के मध्य आपस मे कहासुनी हो गई। जिसके बाद दोनेा पक्षो मे लाठीडंडे निकल आये।बताया गया है कि देानेा पक्षो ने अन्य लोगो को मौके पर बुला लिया और जमकर संघर्ष किया। जिसका एक विडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है,जिसमे बंदूक व लाठीडंडो लिये दिख रहे है। हिन्दुस्तान विडियों की पुष्टि नही करता। विडियों का संज्ञान लेकर पुलिस ने भी जॉच शुरू कर दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।