मुख्यमंत्री से भेंट कर उठाया गन्ना भुगतान का मुद्दा
Saharanpur News - नागल में जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर बजाज शुगर मिल गांगनोली पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराने की मांग की। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि अब...

नागल। सोमवार को जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर बजाज शुगर मिल गांगनोली पर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान शीघ्र कराए जाने की मांग की। जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए आश्वस्त किया कि अब वह गन्ना भुगतान लेट नहीं कर पाएगा। मुख्यमंत्री से भेंट के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी व प्रतिनिधि निशांत चौधरी ने जनपद के विकास के साथ-साथ बजाज शुगर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान के संबंध में बताया कि बजाज शुगर मिल पर बीते पेराई सत्र का किसानों का करीब 181 करोड रुपए अभी तक बकाया है। गन्ना भुगतान न होने से किसान अपनी रोजमर्रा की जरूरत को भी पूरा नहीं कर पा रहा है तथा किसानों में शुगर मिल के प्रति भारी रोष है। गांवों में हो रही संगठन की बैठकों में भी किसान यह मुद्दा उठाते हैं। इस मामले पर किसानों में सरकार के प्रति भी नाराजगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।