Police Arrests Criminal in Mahua Theft Case Seizes Firearm and Cash बाइक और सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस ने किया उद्वेदन, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsPolice Arrests Criminal in Mahua Theft Case Seizes Firearm and Cash

बाइक और सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस ने किया उद्वेदन

देसी पिस्टल और कारतूस के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, सीएसपी संचालक से लूटी गई राशि में 5300 और आईडी कार्ड बरामद

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरTue, 22 April 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on
बाइक और सीएसपी संचालक से हुई लूट मामले में पुलिस ने किया उद्वेदन

महुआ, एक संवाददाता। बीते 15 अप्रैल को महुआ थाना के दो जगहों पर हुई लूट मामले में पुलिस ने उद्वेदन करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। अपराधी के पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लूटी गई राशि में 5300 और सीएसपी संचालक का आईडी कार्ड बरामद किया गया है। सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए डीएसपी कुमारी दुर्गा शक्ति ने बताया कि महुआ थाना के कदम चौक पर बीते 15 अप्रैल को रौनक कुमार से एक बाइक की लूट हुई थी। जिसमें एक नामजद और दो अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई थी। इस घटना के महज कुछ ही घंटे बाद महुआ देसरी सड़क पर हरपुर ओस्ती के पास सीएसपी संचालक रामदयाल पंडित से 20 हजार रुपए, एक लैपटॉप, एक मोडको मशीन, कुछ आईडी कार्ड की लूट तीन अपराध कर्मियों द्वारा की गई थी। घटना का सफल उद्वेदन के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा महुआ थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में अपर अध्यक्ष छोटेलाल पटवारी, पुअनि राकेश कुमार, विवेक कुमार, डीआईयू टीम के साथ सशस्त्र बल और चौकीदार को लगाया गया। दोनों घटनाओं की वैज्ञानिक और तकनीकी विश्लेषण में एक ही गिरोह द्वारा घटना का अंजाम देने का बातें सामने आई। टीम द्वारा लगातार ताबड़तोड़ छापेमारी की गई। जिसमें एक अपराधी को पकड़ा गया। छापेमारी में खेसरहिया ब्रह्मतरा गाछी से हुआ गिरफ्तार थानाध्यक्ष राजेश शरण के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी करते हुए सोमवार को खेसरिया ब्रह्मतरा गाछी से महुआ थाने के अलीपुर मुकुंद निवासी स्व.लाल किशोर राय के पुत्र मुकेश कुमार को 01 लोडेड देसी कट्टा, 01 जिंदा कारतूस, 5300 रुपए, सीएसपी संचालक का आईडी कार्ड बरामद किया गया। डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दोनों कांडों में अपने संग्लिप्ता स्वीकार करते हुए अपने अन्य साथियों के नाम भी उगले हैं। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर खेसरिया में एक व्यक्ति के बथान में छुपा कर रखे गए 5300 और सीएसईबी संचालक का आईडी कार्ड बरामद किया गया। उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस की दविश इसको देखते हुए दो अपराधी कहीं अलग पलायन कर गए हैं। यह भी बताया गया कि सीएसपी संचालक से लूट में से 6 हजार मिले थे। जिसमें खर्च के बाद उक्त रुपए छिपकर रखे थे। गिरफ्तार अपराधी की इतिहास में कई थानों में अपराधी घटना के संलिप्त होना बताया जा रहा है। हालांकि इसका सत्यापन भी किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी के साथ थानाध्यक्ष राजेश शरण, अपर थानाध्यक्ष छोटेलाल पटवारी आदि भी थे। महुआ-01-महुआ थाने पर लूट में शामिल गिरफ्तार अपराधी के बारे में जानकारी देते डीएसपी साथ में थानाध्यक्ष व अन्य।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।