Faridabad railway station parking construction 4 storeys will be ready by may 30 फरीदाबाद स्टेशन पर जल्द मिलेगी पार्किंग की सुविधा, इस डेट तक खड़ी हो रही 4 मंजिला इमारत, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Faridabad railway station parking construction 4 storeys will be ready by may 30

फरीदाबाद स्टेशन पर जल्द मिलेगी पार्किंग की सुविधा, इस डेट तक खड़ी हो रही 4 मंजिला इमारत

  • फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को शहर का बड़ा स्टेशन माना जाता है। यहां लंबी और कम दूरी की करीब 90 ट्रेन का ठहराव है। साथ ही रोजाना करीब 30 हजार यात्री इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, कोसीकलां के अलावा मुंबई, राजस्थान, कोटा, इंदौर, दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों के लिए ट्रेन पकड़ते हैं।

Utkarsh Gaharwar हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 13 April 2025 10:20 AM
share Share
Follow Us on
फरीदाबाद स्टेशन पर जल्द मिलेगी पार्किंग की सुविधा, इस डेट तक खड़ी हो रही 4 मंजिला इमारत

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा जल्द मिलेगी। दावा है कि 30 मई तक छह और चार मंजिला पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद एक साथ ढाई सौ कार और साढ़े तीन सौ बाइक एक साथ खड़ी हो सकेंगी।

फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को शहर का बड़ा स्टेशन माना जाता है। यहां लंबी और कम दूरी की करीब 90 ट्रेन का ठहराव है। साथ ही रोजाना करीब 30 हजार यात्री इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली, गाजियाबाद, मथुरा, कोसीकलां के अलावा मुंबई, राजस्थान, कोटा, इंदौर, दक्षिण भारत के विभिन्न शहरों के लिए ट्रेन पकड़ते हैं। लिहाजा यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधा के लिए केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत फरीदाबाद रेलवे स्टेशन का कायाकल्प किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि करीब 262 करोड़ रुपये की लागत से स्टेशन परिसर बहुमंजिला इमारत बनाए जा रहे हैं। प्लेटफार्म पर भी विकास कार्य किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशन परिसर में करीब 59 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग की भी सुविधा की जा रही है।

बताया जा रहा है कि निमार्णाधीन पार्किंग स्थल का करीब 90 फीसदी काम पूरा हो गया है। बांकी बचे कार्य को 30 मई तक पूरा करने का लक्ष्य है। इसके बाद इसे वाहनों के लिए खोले जाने की योजना बनाई जाएगी। जानकारी के अनुसार ओल्ड फरीदाबाद की ओर बनने वाली छह मंजिला इमारत में मल्टी स्टोरी पार्किंग के अलावा ऊपरी दो मंजिलों पर रेलवे अधिकारियों, कर्मियों के बैठने के लिए कार्यालय होगा। पहली दो मंजिलों पर दफ्तर भी बनाए जा रहे हैं।