ऑनलाइन डेटिंग पड़ा महंगा, डिजिटल प्रेमिका ने पटना के युवक से ठग लिए 27 लाख, केस दर्ज
- ऑनलाइन डेटिंग की डिजिटल प्रेमिका ने पटना के युवक को पोपट बना दिया। युवती ने निवेश का झांसा देकर संपत्तचक निवासी से 27 लाख ठग लिए।

बिहार में साइबर ठगों का गिरोह सक्रिय है। अब साइबर फ्रॉड लोगों को हनी ट्रैप कर शिकार बना रहे हैं। पटना में एक युवक को ऑनलाइन डेटिंग की डिजिटल प्रेमिका ने पोपट बना दिया। युवती ने निवेश का झांसा देकर संपत्तचक निवासी से 27 लाख ठग लिए। वहीं, अलग-अलग बहाने से अन्य कांडों में शातिरों ने पांच लोगों को कुल 31 लाख का चूना लगा दिया। पीड़ितों की शिकायत पर साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
पहला मामला संपत्तचक का है। स्थानीय निवासी ऑनलाइन डेटिंग एप पर सक्रिय थे। इससे उनकी बातचीत एक युवती से होनी शुरू हुई थी। युवती ने पीड़ित को एक कंपनी में निवेश पर मुनाफा का लालच दिया। झांसे में आकर शख्स ने 27.69 लाख रुपये कंपनी के खाते में भेज दिए। बाद में उन्हें ठगी का अहसास हुआ। अन्य मामले में शातिरों ने डालमिया सीमेंट का डीलर बता बेऊर निवासी को 1.70 लाख और गुलजारबाग के रहने वाले को 98 हजार रुपये की चपत लगा दी।
ओएलएक्स से किराए का मकान लेने के नाम पर जक्कनपुर निवासी से साइबर ठगों ने 1.15 लाख ठग लिए। जबकि गलती से रुपये खाते में जाने की बता बता परसा बाजार के व्यक्ति से 50 हजार ठग लिए। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में केस दर्ज कराया।
बैंक के भीतर से वृद्ध से 18 हजार ले भागे ठग
पटना। बदमाशों ने एक वृद्ध से 18 हजार रुपये ठग लिए। घटना गर्दनीबाग थानांतर्गत बैंक ऑफ इंडिया की अनिसाबाद शाखा में हुई। पीड़ित अंबिका प्रसाद सिंह रेलवे से सेवानिवृत्त हैं। बिरला कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित बैंक के अंदर रुपये गिन रहे थे। इसी दौरान उनके बगल की कुर्सी पर बैठे युवक ने नोट फटे होने की बात कही। इसी दौरान उसने रुपये का बंडल वृद्ध से छीन लिया और गिनने लगा। इतने में दूसरा ठग भी आ गया। पीड़ित ने फॉर्म भरने में मदद मांगी। इतने में ठग फटे नोट बदलने की बात कह रुपये लेकर भाग गया।