ब्लाउज-साड़ी फॉरएवर होते हैं। कम उम्र से लेकर हर उम्र की महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। इन दिनों यंग जनरेशन में साड़ी पहनने का भी क्रेज देखने को मिल रहा है। लेकिन वो ब्लाउज की डिजाइन में कई सारे एक्सपेरिमेंट कर रहे हैं। जिससे वो जरूरत के मुताबिक कभी गॉर्जियस तो कभी कंफर्टेबल लुक कैरी कर सके। ब्लाउज बनवाने से पहले इन यूनिक डिजाइन के ब्लाउज जरूर देख लें। जो आपके सिंपल साड़ी लुक को बिल्कुल फैंसी बना दें।
कॉलेज या ऑफिस में फॉर्मल लुक के लिए साड़ी पहनना चाहती हैं तो इस तरह वेस्टकोट डिजाइन के ब्लाउज को स्टिच करवा सकती हैं। या फिर किसी वेस्टकोट डिजाइन टॉप के साथ साड़ी को मैच करें। ( इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
ब्लाउज की ये डिजाइन बिल्कुल यूनिक है और आपको स्टैंड आउट करेगी। स्ट्रैपी ब्लाउज के सेंटर में कॉलर डिजाइन काफी यूनिक लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
ब्लाउज की ये डिजाइन यूनिक होने के साथ ही काफी अट्रैक्टिव और गॉर्जियस दिख रही है। नेक्स्ट टाइम ब्लाउज बनवाने से पहले इस डिजाइन को अपनी बुटीक वाली आंटी को जरूर दिखा दें। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
ब्लाउज की स्लीव के साथ एक्सपेरिमेंट करके भी यूनिक डिजाइन को स्टिच करवा सकती हैं। बलून शेप स्लीव काफी यूनिक डिजाइन का ब्लाउज दिखेगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
हॉल्टर नेक ब्लाउज को ट्रेडिशनल लुक देना चाहती हैं तो इस तरह साथ में स्लीव को स्टिच करवा लें। ये बिल्कुल यूनिक लुक देगा। ( इमेज क्रेडिट- Pintrest)
ब्लाउज की बैक नेक पर इस तरह की तिरछी नेकलाइन काफी गॉर्जियस और हटके लुक दे रही है। ( इमेज क्रेडिट- saree.blouse/ instagram)
राउंड शेप कॉलर के साथ ब्लाउज की ये डिजाइन बिल्कुल यूनिक है और आपको भीड़ में बिल्कुल हटके लुक देगी। आप चाहें तो फुल स्लीव की बजाय हाफ स्लीव भी ट्राई कर सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)
जीरो नेकलाइन के साथ लूज फिटिंग थ्री फोर्थ स्लीव साड़ी के साथ क्लासिक लुक देगा। इस तरह के लुक को आप स्पेशल मौके पर ट्राई कर सकती हैं। ( इमेज क्रेडिट- इंस्टाग्राम)