पूर्णागिरि के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु की हृदयगति रूकने से मौत
टनकपुर में मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु शेष कुमार शर्मा की हृदयगति रूकने से मौत हो गई। 57 वर्षीय शेष कुमार साथी के साथ मंदिर पहुंचे, जहाँ अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। चिकित्सकों ने...

टनकपुर। मां पूर्णागिरि धाम के दर्शन को जा रहे श्रद्धालु की हृदयगति रूकने से मौत हो गई है। उत्तर प्रदेश सरथल मुरादाबाद जिले के 57 वर्षीय शेष कुमार शर्मा पुत्र रामकुमार शर्मा अपने साथियों के साथ मुरादाबाद से अपने वाहन से माता पूर्णागिरि के दर्शन को आए थे। साथी अनिल कठोरिया, विशाल, रामगोपाल ने बताया कि ठूलीगाड़ में वाहन पार्किंग कर पैदल भैरव मंदिर पहुंचे। भैरव मंदिर के पास शेष कुमार ने स्वास्थ्य खराब होने की बात कही, उन्हें उपचार को भैरव मंदिर चिकित्सा केंद्र ले गए जहां उन्हें डॉक्टरों ने टनकपुर के लिए रेफर कर दिया। एंबुलेंस में उपचार को लाते समय शेष कुमार ने दम तोड़ दिया। डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि श्रद्धालु की छाती में दर्द था, जिसकी अस्पताल पहुंचने से पूर्व मौत हो चुकी थी। सूचना पर पुलिस ने शव पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
---
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।