तीन हजार घरों की रुकी जलानिकासी, पहुंचे प्रशासनिक अफसर
Pilibhit News - रेलवे मालगोदाम रोड पर जल निकासी में रुकावट के कारण नगर पालिका ने कार्रवाई की। ईओ/एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने डीआरएम वीणा सिन्हा को पत्र लिखकर वैकल्पिक जल निकासी प्रबंध करने की मांग की। इससे करीब 3000...

रेलवे मालगोदाम रोड पर स्थित जलाशय के आसपास बने आवासों की जल निकासी रुकने की आई शिकायत पर नगर पालिका के प्रभारी ईओ/एसडीएम आशुतोष गुप्ता मय प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचे। वास्तु स्थिति का आंकलन करने के बाद इज्जतनगर रेल मंडल की डीआरएम वीणा सिन्हा को पत्र भेज कर वैकल्पिक जल निकासी प्रबंध कराने के लिए अधीनस्थों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। दरअसल मालगोदाम रोड पर एक भूमि पर हो रहे पटान के कारण नगर पालिका वार्ड नौ के अंतर्गत वल्लभनगर, हुनमान मंदिर गली समेत चार सौ घरों की जल निकासी का पानी संबंधित भूमि पर संचित होता है। डीआरएम को लिखे पत्र में एसडीएम सदर गुप्ता ने कहा कि करीब ती हजार लोगों में घर से जल निकासी का अवरोध उत्पन्न होने से रेलवे प्रशासन व नगर पालिका के प्रति रोष है। प्रभावित परिवारों की जल निकासी व वैकल्पिक व्यवस्था के लिए अधीनस्थों को निर्देशित किया जाए। पत्र में कहा गया है कि संबंधित जमीन पर कार्य से संबंधित जानकारी नगर पालिका को दिए बिना यह कार्य किया जा रहा है। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया कि मामले में कानून व्यवस्था व स्वास्थ्य संबंधी आशंकाओं को लेकर निदान आवश्यक है। जहां से रेत आदि लाई जा रही है वहां का भी निरीक्षण किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।