India Raises Minority Issues in Bangladesh Focus on Trade Deal with US अमेरिका से ट्रेड डील के लिए भारत सक्रिय: विदेश मंत्री, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia Raises Minority Issues in Bangladesh Focus on Trade Deal with US

अमेरिका से ट्रेड डील के लिए भारत सक्रिय: विदेश मंत्री

भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को सुधारने के लिए निरंतर बातचीत चल रही है। पीएम मोदी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 April 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
अमेरिका से ट्रेड डील के लिए भारत सक्रिय: विदेश मंत्री

- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार का मुद्दा मजबूती से उठाया - चीन के साथ संबंधों को सुधारने के लिए निरंतर काम की जरूरत है

नई दिल्ली, एजेंसी। अमेरिका के साथ ट्रेड डील के लिए भारत लगातार बात कर रहा है। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने बुधवार को एक कार्यक्रम में ये बात कही। उन्होंने ये भी कहा, भारत ने बांग्लादेश के सामने अल्पसंख्यकों पर हुए हमले और कट्टरपंथ का भी मामला मजबूती से उठाया है।

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा, अमेरिका के टैरिफ का क्या प्रभाव पड़ेगा अभी ये स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि नई दिल्ली अमेरिका से द्विपक्षीय व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर दे रहा। संभव है कि साल के अंत तक इसमें बेहतर निर्णय होगा। पहली बार टैरिफ के मसले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भारत इस मसले को लेकर पहले से ही ट्रंप प्रशासन के साथ संपर्क में था। हम हर बिंदु पर अमेरिका से निरंतर बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि भारत पहला देश है जो ट्रंप के दूसरी बार सत्ता में आने के बाद इस मसले को लेकर सबसे पहले उनके संपर्क में आया। दुनिया का हर देश अमेरिका के साथ संबंधों को बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग नीति अपना रहे हैं। भारत इस दिशा में ट्रंप सरकार के साथ द्विपक्षीय व्यापार संबंधों को बेहतर बनाने की हर संभव कोशिश में लगा है।

बांग्लादेश में चुनाव पर जोर

बांग्लादेश से जुड़े सवाल पर विदेशमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के अंतरिम मुख्य सलाहकार मो. युनूस के समक्ष अल्पसंख्यकों पर अत्याचार और कट्टरपंथ का मुद्दा मजबूती से उठाया है। बिम्सटेक दौरे के दौरान प्रधानमंत्री ने बांग्लादेश में चुनाव कराने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के हितों को लेकर भारत से बेहतर कोई नहीं सोच सकता है।

भारत- चीन सकारात्मक दिशा में

विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत और चीन के रिश्ते सकारात्मक दिशा में हैं। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच संबंध सामान्य हो इसके लिए निरंतर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौर में दोनों देशों के बीच सीधी विमान सेवा बंद हुई, कैलाश मानसरोवर यात्रा पर रोक लगी। ऐसे में अब मुझे लगता है कि संबंधों को सही दिशा देने के लिए इनकी शुरुआत होनी चाहिए।

.......

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।