Army Increases Surveillance in Chenab Valley to Prevent Terrorist Infiltration जम्मू कश्मीर: सेना ने डोडा के ऊंचे इलाकों में निगरानी बढ़ाई, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsArmy Increases Surveillance in Chenab Valley to Prevent Terrorist Infiltration

जम्मू कश्मीर: सेना ने डोडा के ऊंचे इलाकों में निगरानी बढ़ाई

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सेना ने चेनाब घाटी में आतंकियों की घुसपैठ को विफल करने के लिए निगरानी बढ़ा दी है। पिछले महीने आतंकवादी कठुआ जिले में घुसपैठ करने में सफल रहे थे। सुरक्षा चिंताओं के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
जम्मू कश्मीर: सेना ने डोडा के ऊंचे इलाकों में निगरानी बढ़ाई

- चेनाब घाटी में आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास को विफल करना मकसद भद्रवाह, एजेंसी।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के ऊंचे इलाकों में सेना ने निगरानी बढ़ा दी। मंगलवार को सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि चेनाब घाटी में आतंकियों की घुसपैठ के प्रयास को विफल करना मकसद है।

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान चलाए जाने के बीच भद्रवाह घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में निगरानी बढ़ा दी गई है। पिछले महीने आतंकवादी यहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर कठुआ जिले में घुसपैठ करने में सफल रहे थे। दरअसल, पिछले एक वर्ष में कठुआ पाकिस्तान के आतंकवादियों के लिए प्रमुख मार्ग के तौर पर उभरा है। यह उधमपुर, डोडा और किश्तवाड़ जिलों के ऊपरी इलाकों तक पहुंचने के लिए घुसपैठियों के आसान रास्ता है। अधिकारियों ने बताया कि कठुआ में हाल में हुई मुठभेड़ों, आतंकवादियों के देखे जाने और बर्फ पिघलने के साथ ही सुरक्षा चिंताओं के बढ़ने के बाद यहां आगे और आतंकी गतिविधियों की आशंका के मद्देनजर सेना ने भद्रवाह घाटी के ऊंचे इलाकों में निगरानी उपायों को पुख्ता किया है।

बर्फ से ढके क्षेत्रों में जमी है सेना

एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि हिमस्खलन के खतरे के मद्देनजर कठिन परिस्थितियों के बावजूद भद्रवाह स्थित सेना की राष्ट्रीय राइफल्स इकाई मजबूती से टिकी हुई है। सेना ने बर्फ से ढके सियोज धार, पद्री गली, शंख पद्दर और चत्तरगला दर्रे के अलावा 15,500 फुट ऊंचे कैलाश कुंड पर्वतों पर भी निगरानी बढ़ा दी है। उन्होंने कहा कि कठुआ, सांबा और उधमपुर की सीमा से लगे ऊंचाई वाले दर्रों पर अतिरिक्त जवानों को भेजा जा रहा है। साथ ही भद्रवाह-पठानकोट राजमार्ग पर सबसे ऊंचे स्थान चत्तरगल्ला दर्रे पर एक संयुक्त सुरक्षा चौकी स्थापित की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।